Sushil kedia top picks : अगले दो-तीन साल रहेंगे एग्री कमोडिटीज के नाम, क्रिसमस तक निफ्टी में  27800 का स्तर मुमकिन

Multibagger stock : सुशील केडिया ने कहा के चार्ट से एक दम साफ है कि अब पूरी दुनिया के बाजारों का फोकस अब फेरस मेटल्स, नॉन-फेरस मेटल्स और प्रेशियस मेटल्स से निकल कर एग्री कमोडिटीज की और हो गया है। अगले दो तीन साल एग्री कमोडिटीज में तेजी रहेगी। उन्होंने बताया कि वे पहले ही शुगर पर एक बड़ा कॉल ले चुके हैं

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
मीडिया शेयरों पर अपनी राय रखते हुए सुशील केडिया ने कहा कि इस सेक्टर को ट्रंप से तो कुछ लेना देना नहीं है। सन टीवी में कभी भी जोर की तेजी शुरू हो सकती है

Multibagger stock picks : अक्टूबर की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 70 अंकों की कमजोरी के साथ 25900 के नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 200 अंक नीचे है। साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। उधर वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 6 फीसदी उछला है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करने के हमारे साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया।

एग्री कमोडिटीज में बड़े-बड़े अपट्रेंड शुरू होने के संकेत

सुशील केडिया ने कहा के चार्ट से एक दम साफ है कि अब पूरी दुनिया के बाजारों का फोकस अब फेरस मेटल्स, नॉन-फेरस मेटल्स और प्रेशियस मेटल्स से निकल कर एग्री कमोडिटीज की और हो गया है। अगले दो तीन साल एग्री कमोडिटीज में तेजी रहेगी। उन्होंने बताया कि वे पहले ही शुगर पर एक बड़ा कॉल ले चुके हैं। अब एमसीएक्स पर भी एग्री कमोडिटीज में बड़े-बड़े अपट्रेंड शुरू हो जाएंगे। हल्दी में बहुत बड़ा अपट्रेड शुरू हो गया है। यह 12000 के भाव से 20000 के भाव पर जाने के लिए तैयार है। मेंथा ऑयल और जीरे में भी तेजी बन रही है। आगे एग्री कमोडिटीज से जुड़े शेयरों में भी तेजी देखने को मिलेगी। वहीं, मेटल और सोने-चांदी पर आगे दबाव संभव है।


क्रिसमस तक निफ्टी छू सकता है 27800 का स्तर

उन्होंने आगे कहा कि अगले 10-15 दिनों में निफ्टी में 3-4 फीसदी का दबाव संभव है। अगर निफ्टी 25900 के नीचे बंद होता है तो निफ्टी शॉर्ट लेकर जाने के मौके होंगे। लेकिन ये रोज की ट्रेडिंग का व्यू है। निफ्टी का ओवरऑल रुझान तेजी का है। क्रिसमस तक निफ्टी 27800 का स्तर छू सकता है।

सिर्फ फेरस और नॉन-फेरस मेटल्स पर मंदी का नजरिया

बाजार पर बात करते हुए सुशील केडिया ने आगे कहा कि वे इस समय सिर्फ फेरस और नॉन-फेरस मेटल्स पर मंदी का नजरिया रखते हैं। दूसरे सेक्टर्स की बात करें तो इंश्योरेंस के सारे के सारे शेयरों ने बॉय सिगनल दे दिया है। पावर सेक्टर के भी सारे शेयर बॉय सिगनल दे रहे हैं। पीटीसी में दो पहले ही बॉय सिगनल आ गया। इंजीनियरिंग के सारे बढ़ने के लिए तैयार हैं। भेल का शेयर यहां से 40-50 रुपए की तेजी दिखा सकता है। 6 महीने के नजरिए से देखें तो इसमें 400 रुपए का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

टेक्सटाइल के शेयरों में कभी भी ब्रेकआउट

उन्होंने आगे कहा कि टेक्सटाइल के शेयरों में कभी भी ब्रेकआउट आ सकता है। इस सेक्टर में सुशील केडिया का पसंदीदा पिक केपीआर मिल्स है। इसके अलावा Gokaldas Exp और Himatsingka भी उनके पसंदीदा शेयर हैं।

मीडिया शेयर भागने को तैयार

मीडिया शेयरों पर अपनी राय रखते हुए सुशील केडिया ने कहा कि इस सेक्टर को ट्रंप से तो कुछ लेना देना नहीं है। सन टीवी में कभी भी जोर की तेजी शुरू हो सकती है। ज़ी मीडियी, ज़ी एंटरटेन मेंट और नेटवर्क 18 के शेयर भी तेजी के लिए तैयार हैं।

वोडाफोन आइडिया में बने रहे

वोडाफोन आइडिया पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि जब ये शेयर 6 रुपए पर था तो उन्होंने इस शेयर को 20 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी थी। वर्तमान स्तरों पर नई खरीदारी की तो सलाह नहीं होगी। लेकिन जिनके पास ये शेयर हैं वो इसमें बने रहें।

 

Kaynes Tech share price : PLI की मंजूरी और अच्छे ग्रोथ प्लान के दम पर 3% से ज्यादा भागा Kaynes Tec का शेयर, मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।