Credit Cards

Adani Shares: अदाणी ग्रुप की आज ₹68,000 करोड़ बढ़ी मार्केट वैल्यू, पिछले 7 महीने की सबसे बड़ी उछाल

Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में शुक्रवार 2 मार्च को लगातर दूसरे दिन तेज खरीदारी दिखी। इसके साथ ही यह लगातार चौथा दिन था, जब उसके मार्केट कैपिटलाइजेशन में इजाफा हुआ है। इन 4 दिनों में अदाणी ग्रुप की मार्केट वैल्यू करीब 1.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुकी है। इसमें से 68,430 करोड़ रुपये का इजाफा सिर्फ आज हुआ है

अपडेटेड Mar 03, 2023 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में शुक्रवार को 5 से 16 प्रतिशत तक की उछाल देखी गई

Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में शुक्रवार 2 मार्च को लगातर दूसरे दिन तेज खरीदारी दिखी। इसके साथ ही यह लगातार चौथा दिन था, जब उसके मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) में इजाफा हुआ है। इन 4 दिनों में अदाणी ग्रुप की मार्केट वैल्यू करीब 1.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुकी है। इसमें से 68,430 करोड़ रुपये का इजाफा सिर्फ आज हुआ है। यह अदाणी ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले 7 महीनों, यानी 1 अगस्त 2022 के बाद से किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल है।

यह तेजी राजीव जैन (Rajeev Jain) की अगुआई वाले एक प्रमुख इनवेस्टमेंट फर्म, जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) की ओर से अदाणी ग्रुप के कुछ शेयरों में 15,400 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदने के बाद आया है। इस हिस्सेदारी गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिए खरीदा गया।

GQG पार्टनर्स ने ग्रुप की कुल चार कंपनियों में निवेश किया है। इसमें अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी पोर्ट्स ( Adani Ports), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी ग्रीन (Adani Green) शामिल है।


यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में बुल्स की शानदार वापसी, निवेशकों की एक दिन में ₹3.41 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

इसके चलते अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में शुक्रवार को 5 से 16 प्रतिशत तक की उछाल देखी गई। कारोबार के दौरान ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में सबसे अधिक तेजी रही। वहीं इसके बाद अदाणी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का स्थान रहा। बाकी छह शेयर, जो F&O सेगमेंट में नहीं हैं, 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बंद हुए।

गौतम अदाणी की अगुआई वाले इस कारोबारी ग्रुप को कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों के शेयरों में भी आज राहत भरी रैली देखने को मिली। इससे निफ्टी बैंक मजबूती के साथ बंद हुआ। अदाणी ग्रुप को करीब 27,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज देने वाले एसबीआई (SBI) का शेयर आज 5 फीसदी बढ़ा। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), पंजाब नेशनल बंक (PNB), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर भी शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।