Adani Group का रोडशो पहुंचा अमेरिका, दिग्गज निवेशकों के साथ हुई बैठक, चेक करें क्या है ग्रुप का प्लान

Adani Group का रोडशो अमेरिका पहुंच चुका है। इसमें ग्रुप के एग्जेक्यूटिव्स ने ब्लैकरॉक (BlackRock), ब्लैकस्टोन (Blackstone) और पैसिफिक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट (Pacific Investment Management) जैसे दिग्गज अमेरिकी निवेशकों के साथ बैठक की। बॉन्ड्स के जरिए पैसे जुटाने के लिए ग्रुप का बड़ा प्लान है। चेक करें कि ग्रुप किन कंपनियों के लिए बॉन्ड ला सकता है और क्या है ग्रुप का पूरा प्लान

अपडेटेड Mar 30, 2023 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
Adani Group अपनी कम से कम तीन कंपनियों के लिए निजी तौर पर बॉन्ड्स लाने पर विचार कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि जिन कंपनियों का बॉन्ड लाने की बात हो रही है, उसमें Adani Transmission और Adani Green हो सकते हैं।

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ब्लैकरॉक (BlackRock), ब्लैकस्टोन (Blackstone) और पैसिफिक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट (Pacific Investment Management) जैसे दिग्गज अमेरिकी निवेशकों से बातचीत कर रहा है। ग्रुप के एग्जेक्यूटिव्स इसकी कुछ कंपनियों के निजी तौर पर बॉन्ड्स की मार्केटिंग के लिए यह कदम उठा रहे हैं। अदाणी ग्रुप की योजना इस साल बॉन्ड्स के जरिए दो खेप में 100 करोड़ डॉलर (8223.65 करोड़ रुपये) जुटाने की है। ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से यह पूरी जानकारी मिली है। अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं तो पैसिफिक इनेवेस्टमेंट ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा ब्लैकरॉक और ब्लैकस्टोन ने भी इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं भेजी।

ये कंपनियां ला सकती हैं बॉन्ड्स

पिछले महीने ही इसकी जानकारी आ गई थी कि अदाणी ग्रुप अपनी कम से कम तीन कंपनियों के लिए निजी तौर पर बॉन्ड्स लाने पर विचार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जिन कंपनियों का बॉन्ड लाने की बात हो रही है, उसमें अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन हो सकते हैं।

Adani Group की दो कंपनियों के कर्ज पर रेटिंग एजेंसी ने जताई चिंता, लेकिन शेयरों पर नहीं दिख रहा खास असर


बॉन्ड्स की पहली खेप सितंबर में आ सकती है और इसके लिए डॉक्यूमेंटेशन का काम अगले महीने अप्रैल से शुरू हो सकता है। बॉन्ड्स की पहली खेप करीब 45 करोड़ डॉलर (3701.13 करोड़ रुपये) की हो सकती है। इनकी मेच्योरिटी 10-20 साल की हो सकती है और कूपन रेट 8 फीसदी के आसपास हो सकता है।

Adani group के लोन रिपेमेंट पर उठाया था सवाल, CFO ने कहा- 'भ्रामक रिपोर्ट, आंकड़े अपडेट होने का इंतजार करें'

Adani Group के रोडशो का हिस्सा है बैठक

अदाणी ग्रुप दिग्गज अमेरिकी निवेशकों के साथ बैठक कर रहा है। यह बैठक इसके ग्लोबल रोडशो का हिस्सा है जो अब अमेरिका के न्यूयॉर्क, बोस्टन, लॉस एंजेलेस और सैन फ्रांसिस्को में पहुंच गया है। अदाणी ग्रुप यह रोडशो वैश्विक निवेशकों को यह भरोसा दिलाने के लिए कर रहा है कि उसके ग्रुप की कंपनियों की वित्तीय स्थिति नियंत्रण में हैं।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप के कंपनियों की सेहत बिगड़ने लगी। हालांकि ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया है और निवेशकों को भरोसा लौटाने के लिए ग्रुप दुनिया भर में रोडशो कर रहा है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 30, 2023 8:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।