Adani Enterprises ग्रीन से रेड, इस कांट्रैक्ट के कैंसल होने पर लगा झटका

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में आज भारी उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती कारोबार में आज लगातार दूसरे दिन इसमें तेजी दिखी और यह एक फीसदी से अधिक उछल गया। यह तेजी NMDC-CMDC के साथ एक कांट्रैक्ट के रद्द होने के बावजूद दिखी थी। हालांकि फिर जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, यह फिसल गया और अब यह रेड जोन में है

अपडेटेड Sep 28, 2023 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
Adani Enterprises ने NMDC-CMDC के साथ लोहे के अयस्क को निकालने से जुड़ा एक कांट्रैक्ट किया था जो अब रद्द हो गया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में आज भारी उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती कारोबार में आज लगातार दूसरे दिन इसमें तेजी दिखी और यह एक फीसदी से अधिक उछल गया। यह तेजी NMDC-CMDC के साथ एक कांट्रैक्ट के रद्द होने के बावजूद दिखी थी। हालांकि फिर जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, यह फिसल गया और अब यह रेड जोन में है। इसके शेयर बीएसई पर फिलहाल 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 2466 रुपये पर हैं। इंट्रा-डे में यह 1.10 फीसदी उछलकर 2510 रुपये पर पहुंच गया था।

    NMDC-CMDC का Adani Enterprises के साथ क्या था कांट्रैक्ट

    अदाणी एंटरप्राइजेज ने NMDC-CMDC के साथ लोहे के अयस्क को निकालने से जुड़ा एक कांट्रैक्ट किया था जो अब रद्द हो गया है। NMDC-CMDC नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) और छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CMDC) का एक ज्वाइंट वेंचर है। यह कांट्रैक्ट दिसंबर 2018 में हुआ था। इसके तहत अदाणी एंटरप्राइजेज को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में किरांदुल में बेलाडिला आयरन ओर डिपॉजिट-13 अलॉट हुआ था।


    इस कारण Dixon पहुंचा एक साल के हाई, लेकिन मुनाफावसूली के चलते टूटकर आया रेड जोन में

    कांट्रैक्ट रद्द क्यों हुआ?

    रिपोर्ट के मुताबिक यह कांट्रैक्ट कारोबारी मोनोपॉली, जिम्मेदारियों के ट्रांसफर और गलत जानकारियों जैसे आरोपों के चलते रद्द की गई है। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने बेलाडिला में जब काम शुरू किया तो आरोप है कि इसमें अवैध रूप से पेड़ों की कटाई हुई। इसे लेकर सार्वजनिक आक्रोश भड़क गया। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय जनजातियों ने 19 जून को यह कहते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया कि यह उनके विश्वास और उनके देवता पर हमला है। रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी एंटरप्राइजेज को ज्वाइंट वेंचर ने कारण बताओ नोटिस भी भेजा था। इसका कहना है कि अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने संतोषजनक व्यवहार नहीं किया और भरोसा कायम करने में नाकाम रही क्योंकि अपनी जिम्मेदारियों को लेकर यह चुप रही।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 28, 2023 1:44 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।