इस कारण Dixon पहुंचा एक साल के हाई पर, लेकिन मुनाफावसूली के चलते टूटकर आया रेड जोन में

Dixon Tech Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज डिक्सन टेक (Dixon Tech) 2% उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली और मार्केट की कमजोरी ने इसके शेयरों पर दबाव डाला और थोड़ी ही देर बाद यह रेड जोन में आ गया। जानिए इसके शेयरों में तेजी क्यों आई जिसके चलते यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके

अपडेटेड Sep 28, 2023 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
Dixon Tech के शेयर अभी रेड जोन में हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह एक साल के हाई पर पहुंच गया। इसकी वजह स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) के साथ एक सौदा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज डिक्सन टेक (Dixon Tech) के शेयर करीब 2 फीसदी उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली और मार्केट की कमजोरी ने इसके शेयरों पर दबाव डाला और थोड़ी ही देर बाद यह रेड जोन में आ गया। फिलहाल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी डिक्सन टेक के शेयर बीएसई पर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 5229.00 रुपये के भाव (Dixon Tech Share Price) पर हैं। इंट्रा-डे में यह बीएसई पर 5379.85 रुपये तक पहुंचा था जो इसका एक साल का हाई लेवल है। हालांकि फिर बिकवाली के दबाव में यह टूटकर 5221.60 रुपये तक आ गया था।

    Nifty-Bank Nifty में स्टॉक्स के दबदबे में होगा बदलाव, इन शेयरों में आएगा निवेश तो इनमें होगी बिकवाली

    किस सपोर्ट से शेयर पहुंचा एक साल के हाई पर


    डिक्सन टेक के शेयर अभी रेड जोन में हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह एक साल के हाई पर पहुंच गया। इसकी वजह स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) के साथ एक सौदा है। डिक्सन ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Padget Electronics Private Limited ने शाओमी के साथ स्मार्टफोन बनाने के लिए एक सौदा किया है।

    ICICI Lombard के शेयर धड़ाम, दो महीने में दूसरी बार टैक्स नोटिस ने दिया झटका

    सौदे के मुताबिक ये फोन पैजेट के नोएडा में स्थित प्लांट में बनेंगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक चाइनीज कंपनी शाओमी को स्मार्टफोन एसेंबल करने के लिए डिक्सन के साथ इसलिए सौदा करना पड़ा क्योंकि सरकार चाइनीज कंपनियों को मैनुफैक्चरिंग से लेकर डिवाईसेज के डिस्ट्रीब्यूशन को लोकलाइज करने का दबाव बना रही है।

    मोबाइल-टीवी बेचने वाली Cellecor ने मचाया धमाल, फ्लैट एंट्री के बाद लगा अपर सर्किट

    Dixon Tech के बारे में

    डिक्सन टेक देश में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, लाइटिंग और मोबाइल फोन मार्केट में प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है जिसके चलते दुनिया भर की कंपनियां यहां पैर जमाने की कोशिश में रहती हैं। आईफोन (iPhone) कंपनी एपल (Apple) लगातार अपनी बिक्री यहां बढ़ाने की कोशिश कर रही है। शाओमी की बात करें तो एक समय यह यहां काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन फिर कड़ी नियामक जांच का सामना करने और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के एक सीमा से अधिक विस्तार के चलते यह कमजोर हो गई।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 28, 2023 12:59 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।