Get App

Adani Group News: Adani Power का बिग प्लान, दोगुना फंड जुटाने की हो रही तैयारी

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी अदाणी पावर के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बोर्ड की योजना अब दोगुना फंड जुटाने की है। कंपनी ने इसके बारे में रविवार 26 जनवरी को ऐलान किया था। इसे लेकर बोर्ड की बुधवार 29 जनवरी को बैठक होगी। जानिए क्या है कंपनी का प्लान

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 9:00 AM
Adani Group News: Adani Power का बिग प्लान, दोगुना फंड जुटाने की हो रही तैयारी
Adani Power की योजना नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs), क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य तरीकों के जरिए अब दोगुना फंड यानी 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी अदाणी पावर के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बोर्ड की योजना अब दोगुना फंड जुटाने की है। कंपनी ने इसके बारे में रविवार 26 जनवरी को ऐलान किया था। इसे लेकर बोर्ड की बुधवार 29 जनवरी को बैठक होगी। शेयरों की बात करें तो शुक्रवार 24 जनवरी को बीएसई पर यह 1.27 फीसदी की गिरावट के सैाथ 514.90 रुपये के भाव (Adani Power Share Price) पर बंद हुआ था। इस साल अदाणी पावर के शेयर ढाई फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं।

Adani Power का क्या है प्लान?

अदाणी पावर की योजना नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs), क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य तरीकों के जरिए अब दोगुना फंड यानी 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। इस प्रस्ताव को लेकर कंपनी के बोर्ड की 29 जनवरी को बैठक में फैसला होगा। ये पैसे एक या अधिक किश्तों में जुटाए जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए शेयरहोल्डर्स की भी मंजूरी लेनी होगी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें