Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी अदाणी पावर के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बोर्ड की योजना अब दोगुना फंड जुटाने की है। कंपनी ने इसके बारे में रविवार 26 जनवरी को ऐलान किया था। इसे लेकर बोर्ड की बुधवार 29 जनवरी को बैठक होगी। शेयरों की बात करें तो शुक्रवार 24 जनवरी को बीएसई पर यह 1.27 फीसदी की गिरावट के सैाथ 514.90 रुपये के भाव (Adani Power Share Price) पर बंद हुआ था। इस साल अदाणी पावर के शेयर ढाई फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं।
