Adani Group : अडानी ग्रुप अपने गिरवी रखे शेयरों को जल्द से जल्द छुड़ाने की तैयारी में है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) पैसा चुकाने और गिरवी शेयरों को छुड़ाने के लिए लेंडर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। दरअसल, वह अपने समूह की वित्तीय सेहत को लेकर इनवेस्टर्स में भरोसा बहाल करने के लिए ऐसा करने जा रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के हवाले से यह बात सामने आई है। ग्रुप ने अभी तक इन गिरवी शेयरों के लिए मार्जिन कॉल्स का सामना नहीं किया है और फिलहाल पैसे के भुगतान के लिए सक्रिय रूप से बातचीत जारी है।
उधर, रॉयटर्स के इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए अडानी ग्रुप से संपर्क करने पर Adani Group की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।
अडानी ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स में गिरावट
भारतीय अरबपति Gautam Adani को अपने डॉलर बॉन्ड्स (dollar bonds) के एवज में 3.47 करोड़ डॉलर के कूपन पेमेंट इसी हफ्ते चुकाने हैं। ये बॉन्ड्स अमेरिकी शॉर्ट सेलर के फ्रॉड और मार्केट में हेरफेर के आरोपों के बाद चिंताजनक स्तर तक टूट गए हैं। इससे पहले बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेस ने अपना 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस लेने यानी रद्द करने का ऐलान किया था।
FPO पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं : गौतम अडानी
अडानी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) के चेयरमैन गौतम अडानी ने गुरुवार, 2 फरवरी को इनवेस्टर्स को संबोधित किया और कंपनी के रद्द हुए एफपीओ (FPO) पर बात की। अडानी ने कहा कि 1 फरवरी के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड “यह महसूस करता है कि एफपीओ से मिली पूंजी के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।” उन्होंने कहा, “मेरे लिए, मेरे इनवेस्टर्स का हित सबसे ऊपर है और बाकी सब कुछ उसके बाद आता है। इसलिए इनवेस्टर्स को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हमने एफपीओ वापस ले लिया है।”