Adani Group shares : बाजार में लगातार पांचवे सत्र में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 80 प्वाइंट की छोटी रेंज में घूम रहा है। बैंक निफ्टी भी बिल्कुल फ्लैट है। लेकिन सुस्त बाजार में भी अदाणी ग्रुप शेयरों में आज अच्छी तेजी देखी देखने को मिल रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज 44.75 अंक यानी 1.82 फीसदी की बढ़त के साथ 2502 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, अदाणी पोर्ट 18.50 अंक यानी 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 1252 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। अदाणी पावर 30.10 रुपए यानी 5.80 फीसदी की तेजी के साथ 550 रुपए के आसपास दिख रहा।
