Credit Cards

Adani Group के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 10 में से 6 शेयर अपर सर्किट पर बंद, क्या है वजह?

Adani Group के 10 में से 6 शेयरों में अपर सर्किट लगा है, जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और NDTV शामिल है। सबसे ज्यादा रैली अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में देखी जा रही है

अपडेटेड May 22, 2023 पर 9:10 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में आज सोमवार को तुफानी तेजी देखने को मिल रही है।

Adani Group : अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में आज सोमवार को तुफानी तेजी देखने को मिली। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद आज अदाणी ग्रुप के शेयरों के लिए सबसे अच्छा दिन रहा। ग्रुप के 10 में से 6 शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए हैं, जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और NDTV शामिल है। हालांकि, सबसे ज्यादा रैली अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में देखी गई, जो कि 18.91 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।

अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने के बाद खोए हुए मार्केट कैप का लगभग 50 फीसदी हिस्सा वापस पा लिया है। ग्रुप का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। यह 27 फरवरी को 6.8 लाख करोड़ रुपये के निचले स्तर से मजबूत रिकवरी है।

क्या है इस तेजी की वजह


अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन रैली आई है। इसके पहले बीते शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में बढ़त देखी गई थी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अदाणी ग्रुप में रेगुलेटरी स्तर पर कोई उल्लंघन नहीं हु़आ है। सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी मामले की जांच की निगरानी के लिए इस एक्सपर्ट पैनल का गठन किया था।

बता दें कि एक्सपर्ट पैनल की यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है, हालांकि समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि उसने इसे देखा है। पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह निष्कर्ष निकालना संभव नहीं है कि कीमतों में हेरफेर को लेकर रेगुलेटरी उल्लंघन हुआ है या नहीं।

HDFC सिक्योरिटीज लिमिटेड में रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा, "अंतरिम रिपोर्ट मदद कर रही है क्योंकि ग्रुप के खिलाफ आगे की पूछताछ का डर कम हो जाएगा। इससे ग्रुप को क्लीन चिट मिल गई है। जबकि विदेशी निवेशकों की धारणा में बदलाव धीरे-धीरे होगा, यह एक बहुत ही अहम कदम है।" जांच अभी भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को अदाणी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच को 14 अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा है।

अलग-अलग शेयरों का हाल

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 18.92 फीसदी चढ़कर 2326 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। अदाणी ग्रीन एनर्जी में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 941 रुपये पर पहुंच गया। अदाणी पावर 5 फीसदी चढ़कर 247 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन 5 फीसदी चढ़कर 826 रुपये, अदाणी टोटल गैस 5 फीसदी चढ़कर 722 रुपये और NDTV भी 5 फीसदी चढ़कर 186 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इसके अलावा, अदाणी विल्मर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लहा और यह 444 रुपये पर पहुंच गया है। अदाणी पोर्ट्स 6.05 फीसदी चढ़कर 729 रुपये, अंबूजा सीमेंट 5.15 फीसदी की तेजी के साथ 423 रुपये और ACC भी 4.88 फीसदी चढ़कर 1813 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।