Adani Group Stocks News: अदाणी ग्रुप के शेयर धीरे-धीरे अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके से उबर ही रहे थे कि अब इसे एक और झटका लग गया है। ग्रुप की कंपनियों को अब वैश्विक इंडेक्स मुहैया कराने वाली MSCI ने इस महीने अपने इंडेक्स के रिव्यू में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के फ्री फ्लोट को घटाने का फैसला किया है। इस वजह से इनके शेयर लुढ़ककर 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर आ गए। एक और अहम बात ये है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर सबसे अधिक टूटे थे और यह 82 फीसदी से अधिक फिसला था।
MSCI के फैसले का क्या है मतलब
एमएससीआई ने शुक्रवार को जो रिपोर्ट जारी की, उसके मुताबिक अब इसने अदाणी टोटल गैस का फ्री फ्लोट 14 फीसदी और अदाणी ट्रांसमिशन का 10 फीसदी कर दिया है जबकि पहले यह 25 फीसदी पर था। किसी शेयर के फ्री फ्लोट या फॉरेन इंक्लूजन फैक्टर (FIF) का मतलब अंतरराष्ट्रीय निवेशकों द्वारा पब्लिक इक्विटी मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध आउटस्टैंडिंग शेयरों का हिस्सा है। अब अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों के लिए इसे कम किए जाने पर इसका वेटेज कम हो जाएगा जिससे इसमें भारी निकासी हो सकती है।
Adani Group के बाकी शेयरों की क्या है स्थिति
अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों का फ्री फ्लोट कम किए जाने के चलते इसके शेयर आज लोअर सर्किट पर आ गए। बाकी शेयरों की बात करें तो इस महीने के इंडेक्स रिव्यू में एमएससीआई एसीसी (ACC), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and SEZ) और अदाणी पावर (Adani Power) के फ्री फ्लोट में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं अदाणी विल्मार (Adani Wilmar) और एनडीटीवी (NDTV) एमएससीआई का हिस्सा नहीं है। मई 2023 इंडेक्स में जो भी बदलाव होंगे, उसका ऐलान 11 मई 2023 को होगा और यह 31 मई 2023 तक लागू होगा।
किस भाव पर हैं ग्रुप के शेयर
अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज मिला-जुला रुझान दिख रहा है। ग्रुप के दस में से आज सिर्फ तीन शेयर ही ग्रीन जोन में बंद हुए हैं तो दो शेयर पांच फीसदी फिसलकर लोअर सर्किट पर हैं। अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 949.30 रुपये और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) 872.35 रुपये लोअर सर्किट पर हैं यानी कि इनके कोई खरीदार आज मार्केट में नहीं हैं। वहीं अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) 0.12 फीसदी के उछाल के साथ 685.05 रुपये, अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 1.26 फीसदी उछलकर 405.55 रुपये और एसीसी (ACC) 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 1765.90 रुपये पर आज बंद हुआ है।
दूसरी तरफ ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 1887.65 रुपये, अदाणी पॉवर (Adani Power) 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 238.70 रुपये, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 2.49 फीसदी की गिरावट के साथ 916.65 रुपये, अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) 0.89 फीसदी की कमजोरी के साथ 393.30 रुपये और एनडीटीवी (NDTV) 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 181.05 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।