Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों की तेजी इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी जारी है। ग्रुप की दस में से छह कंपनियों के शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए। वहीं बाकी चार में से तीन कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी तो एक के शेयर रेड जोन-ग्रीन जोन में घूम रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक एक्सपर्ट पैनल और बाजार नियामक सेबी को अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट की जांच का आदेश दिया है जिसका अदाणी ग्रुप के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। वहीं अमेरिकी निवेशक फर्मों से भी इसे बड़ा सहारा मिला है।
अमेरिकी इनवेस्टमेंट कंपनी GQG Partners ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में 187 करोड़ डॉलर (15446 करोड़ रुपये) का भारी निवेश किया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भी 1135 करोड़ रुपये की बड़ी ब्लॉक डील की। इन दोनों ही ब्लॉक डील के चलते अदाणी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई है।
Adani Group Stocks की क्या है स्थिति
अदाणी पॉवर (Adani Power) 177.90 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 780.90 रुपये, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 590.10 रुपये, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) 820.90 रुपये, अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) 439.20 रुपये और एनडीटीवी (NDTV) 231.10 रुपये के भाव पर हैं। ये सभी स्टॉक्स 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर हैं यानी कि इनके कोई सेलर्स आज मार्केट में नहीं हैं।
ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 11.48 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर 2095.15 रुपये, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) 2.98 फीसदी की तेजी के साथ 704.75 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 0.26 फीसदी मजबूत होकर 393 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ एसीसी (ACC) 0.03 फीसदी कीी मामूली गिरावट के साथ 1893.40 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1930.80 रुपये की ऊंचाई पर था।
किन कंपनियों में Goldman Sachs और GQG Partners ने डाले पैसे
गोल्डमैन सैक्स ने 504.60 रुपये के भाव पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के 2,25,22,850 करोड़ शेयर खरीदे हैं यानी कि करीब 1135 करोड़ रुपये का निवेश किया। वहीं जीक्यूजी पार्टनर्स की बात करें तो इसने ग्रुप की चार कंपनियों में 15446 करोड़ रुपये डाले हैं जिसमें से 5460 करोड़ रुपये अदाणी एंटरप्राइजेज में, 5282 करोड़ रुपये अदाणी पोर्ट्स में, 1898 करोड़ रुपये अदाणी ट्रांसमिशन में और 2806 करोड़ रुपये अदाणी ग्रीन एनर्जी में निवेश है।