Credit Cards

Adani Group के शेयरों में नहीं थम रही बिकवाली, इन दो वजहों से और बिगड़ा सेंटिमेंट

Adani Group Stocks: रेवेन्यू के टारगेट में कटौती और ग्रुप के चार कंपनियों के रेटिंग में गिरावट के चलते अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप ने अगले वित्त वर्ष के लिए 15-20 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया है जो पहले 40 फीसदी पर था। वहीं मूडीज ने ग्रुप की चार कंपनियों की रेटिंग को डाउनग्रेड किया है

अपडेटेड Feb 13, 2023 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप ने न सिर्फ वित्त वर्ष 2023-24 के अनुमान में कटौती की है बल्कि यह कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजनाओं का फोकस अब आक्रामक तरीके से विस्तार की बजाय वित्तीय स्थिरता पर होगा।

Adani Group Stocks: रेवेन्यू के टारगेट में कटौती और ग्रुप के चार कंपनियों के रेटिंग में गिरावट के चलते अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप ने अगले वित्त वर्ष के लिए 15-20 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया है जो पहले 40 फीसदी पर था। वहीं मूडीज ने ग्रुप की चार कंपनियों की रेटिंग को डाउनग्रेड किया है। इसके चलते अडानी एंटरप्राइजेज 7 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 5.5 फीसदी, अडानी टोटल गैस 5 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 5 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी, अडानी विल्मर 5 फीसदी, एसीसी 4 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 6 फीसदी, अडानी पॉवर 5 फीसदी और एनडीटीवी 4 फीसदी टूट गया।

MSCI के रिव्यू करने के फैसले का Adani Group के शेयरों पर क्या असर पड़ेगा?

Adani Group की बदली स्ट्रैटजी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप ने न सिर्फ वित्त वर्ष 2023-24 के अनुमान में कटौती की है बल्कि यह कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजनाओं का फोकस अब आक्रामक तरीके से विस्तार की बजाय वित्तीय स्थिरता पर होगा। वहीं दूसरी तरफ अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट वैल्यू में गिरावट के चलते मूडीज ने अडानी ग्रीन समेत चार कंपनियों के आउटलुक को डाउनग्रेड किया है।


Adani Group को लेकर क्या चल रही जांच, वित्त मंत्रालय से साझा करेगा SEBI

अडानी ग्रुप के शेयरों में जारी है गिरावट

अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दबाव दिख रहा है। रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के कंपनियों की मार्केट वैल्यू 12 हजार करोड़ डॉलर से अधिक गिर चुकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।