Why PSP Projects Shares Fall: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अमेरिका से अदाणी ग्रुप के खिलाफ एक और आफत आई है। इसने सिर्फ अदाणी ग्रुप के शेयरों को ही नहीं बल्कि पीएसपी प्रोजेक्टस (PSP Projects) के शेयरों को भी तोड़ दिया। पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयर अदाणी ग्रुप के ऊपर 2100 करोड़ रुपये के रिश्वत के आरोपों पर 9 फीसदी से अधिक टूट गए। फिलहाल बीएसई पर यह 8.71 फीसदी की गिरावट के साथ 613.25 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 9.71 फीसदी फिसलकर 606.50 रुपये के भाव तक आ गया था।
