Credit Cards

Adani Ports के शेयर में 19% चढ़ने का दम! इनवेस्टेक ने शुरू किया कवरेज; क्या दी रेटिंग

Adani Ports Share: कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 65.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इनवेस्टेक को उम्मीद है कि कंपनी के विस्तार का अगला चरण मौजूदा बंदरगाहों के विस्तार का होगा

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 13 अक्टूबर को दिन में लगभग 2 प्रतिशत तक की तेजी दिखी।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) का शेयर आगे 19 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने शेयर पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 1,715 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह 13 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने नोट में लिखा है कि अदाणी पोर्ट्स 17 बंदरगाहों और टर्मिनल्स के साथ-साथ तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स और मरीन बिजनेसेज को भी ऑपरेट करती है। यह इंटीग्रेटेड नेटवर्क कंपनी को अपने कॉम्पिटीटर्स पर बढ़त प्रदान करता है।

इनवेस्टेक को उम्मीद है कि कंपनी के विस्तार का अगला चरण मौजूदा बंदरगाहों के विस्तार का होगा। FY25-30E के दौरान रेवेन्यू 15% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इससे APSEZ को अच्छा कैश फ्लो जनरेट करने, अपने डीलीवरेजिंग ट्रेंड को बरकरार रखने और नए बंदरगाहों के लिए बोली लगाने में फ्लेक्सिबिलिटी बनाए रखने में मदद मिलेगी।

6 महीनों में 23 प्रतिशत चढ़ा Adani Ports


अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 13 अक्टूबर को दिन में 2 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 1442.10 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 1437.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 23 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 65.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अदाणी पोर्ट्स पर कवरेज देने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 22 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। एक ने 'होल्ड' कॉल की सिफारिश की है।

कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1838.85 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 504.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8,004.88 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,457.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

शेयर बाजार में गिरावट

सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 451.82 अंक फिसलकर 82,049 पर और निफ्टी 109.55 अंक टूटकर 25,175.80 पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, इंफोसिस, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, मारुति और इटर्नल के शेयर फायदे में रहे।

Tata Capital 1.2% प्रीमियम पर लिस्ट, अब क्या करें निवेशक; रुकें या बेच दें शेयर

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।