Credit Cards

Adani Group के इन 2 शेयरों को लगेगा झटका, 31 मई के बाद हो सकती है ₹2,940 करोड़ की निकासी

अदाणी ग्रुप के 2 शेयरों से आने वाले कुछ दिनों में करीब 2,940 करोड़ रुपये (35 करोड़ डॉलर) बाहर निकल सकता है। इनमें अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर शामिल है। दरअसल MSCI इंडेक्स में आगामी 31 मई से बदलाव होने वाला है, जिसके बाद ये दोनों शेयर इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे

अपडेटेड May 29, 2023 पर 5:21 PM
Story continues below Advertisement
MSCI इंडेक्स में बदलाव के बाद Adani Transmission से 18.9 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के 2 शेयरों से आने वाले कुछ दिनों में करीब 2,940 करोड़ रुपये (35 करोड़ डॉलर) बाहर निकल सकता है। इन शेयरों में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) शेयर है। दरअसल मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में आगामी 31 मई से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत कुल 3 शेयर इंडेक्स से बाहर हो रहे हैं, जिसमें 2 शेयर अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल गैस है। वहीं तीसरा शेयर इंडस टावर्स (Indus Towers) है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के शेयरों के मुताबिक, "MSCI इंडेक्स में बदलाव के चलते भारतीय शेयरों से कुल करीब 50 करोड़ डॉलर का फंड बाहर निकल सकता है। अदाणी ट्रांसमिशन से 18.9 करोड़ डॉलर का फंड बाहर निकलने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर अदाणी टोटल गैस के शेयरों से करीब 16.7 करोड़ डॉलर बाहर निकल सकता है। इस तरह दोनों शेयरों से कुल करीब 35.6 करोड़ डॉलर के निकासी की उम्मीद है।" इसके अलावा इंडस टावर्स के शेयर से करीब 8.4 करोड़ डॉलर के निकासी का अनुमान है।

MSCI इंडेक्स से जहां तीन शेयर बाहर निकल रहे हैं, वहीं तीन शेयर इसमें शामिल भी हो रहे हैं। इसमें मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) और सोना बीएलडब्लू प्रीसिजन (Sona BLW Precision) शामिल है।


नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक इंडेक्स में शामिल होने के बाद इसमें से मैक्स हेल्थकेयर के शेयर में सबसे अधिक करीब 31.2 करोड़ डॉलर आने की उम्मीद है। वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और सोना BLW के शेयरों में क्रमश: 19.6 करोड़ डॉलर और 17.1 करोड़ डॉलर शेयर आ सकता है।

यह भी पढ़ें- इस फार्मा स्टॉक ने फटाफट बनाया करोड़पति, अब कंपनी की कारोबारी योजना पर फिदा ब्रोकरेज

SmallCap Index में भी बदलाव

एमएससीआई ने अपने इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में भी फेर-बदल किया है। इस लिस्ट में केफिन टेक (KFin Tech), कीन्स टेक (Kaynes Tech), बिकाजी फूड्स (Bikaji Foods), फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance), श्रिमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Tech), रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises), एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel), ऐस (ACE), उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank), महाराष्ट्र सीमलेस (Maharashtra Seamless), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और इरकॉन (IRCON) को भी शामिल कर लिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ इस इंडेक्स से मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), पॉलीकैब इंडिया (Polycab India), जिलेट इंडिया (Gillette India), धानी सर्विसेज (Dhani Services), रेडिको खेतान (Radico Khaitan), एस्टेक लाईफसाइंस (Astec Lifescience), दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon), थायरोकेयर (Thyrocare) और पीसी ज्वैलर्स (PC Jewellers) को बाहर कर दिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।