Aditya Birla Finance के Aditya Birla Capital में विलय पर RBI से ग्रीन सिग्नल; शेयर इंट्राडे में 6% तक उछला

Aditya Birla Capital Share Price: पिछले 6 महीनों में आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर की कीमत करीब 35 प्रतिशत मजबूत हुई है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 68.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में आदित्य बिड़ला कैपिटल का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 759 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
आदित्य बिड़ला कैपिटल के बोर्ड ने इस साल मार्च महीने में इस विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

Aditya Birla Capital Stock Price: NBFC आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के शेयरों में 19 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत तक तेजी दिखी। लेकिन बाद में यह 1 प्रतिशत पर सिमट गई। कंपनी अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला फाइनेंस का अपने साथ विलय करना चाहती है। इस प्रस्ताव पर भारतीय रिजर्व बैंक से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' मिल गया है। कंपनी ने 18 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया कि आदित्य बिड़ला कैपिटल और आदित्य बिड़ला फाइनेंस दोनों को ही RBI से लेटर मिल गए हैं।

विलय के प्रस्ताव पर अभी कई अन्य वैधानिक और रेगुलेटरी मंजूरियां मिलना बाकी है, जैसे कि नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल की मंजूरी, शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की मंजूरी। आदित्य बिड़ला फाइनेंस के आदित्य बिड़ला कैपिटल में विलय को लेकर BSE से 'नो एडवर्स ऑब्जर्वेशंस' और NSE से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर पहले ही मिल चुके हैं।

Aditya Birla Capital के शेयर में तेजी


19 सितंबर को आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर में 1 प्रतिशत तेजी है। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 235.10 रुपये पर खुला है और पिछले बंद भाव से करीब 6 प्रतिशत मजबूत होकर 240 रुपये के हाई तक गया है। कारोबार खत्म होने पर शेयर हरे निशान में 229.40 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 246.95 रुपये और अपर प्राइस बैंड 249.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 60000 करोड़ रुपये के करीब है।

अमेरिकी फेड ने भरी चाबी, Sensex-Nifty नई ऊंचाई पर निवेशकों ने कमाए ₹3.03 लाख करोड़

बोर्ड ने मार्च 2024 में दी थी मंजूरी

आदित्य बिड़ला कैपिटल के बोर्ड ने इस साल मार्च महीने में इस विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। मकसद एक बड़ी यूनिफाइड ऑपरेटिंग NBFC क्रिएट करना है। विलय के बाद बनने वाली एंटिटी में विशाखा मुलये मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ होंगी। राकेश सिंह एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO (NBFC) के रोल में रहेंगे।

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में आदित्य बिड़ला कैपिटल का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 759 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 649 करोड़ रुपये था। कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,258 करोड़ रुपये हो गया। लेंडिंग पोर्टफोलियो 27 प्रतिशत बढ़कर 1.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 19, 2024 9:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।