Midcap Mantra: - फिलहाल बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार गिरावट में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स में 1120 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 330 प्वाइंट से ज्यादा की मंदी नजर आई। मिडकैप शेयरों की बात करें तो आईटी सेक्टर से एक्सिसकैड्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, सोनाटा सॉफ्टऔर बिड़ला सॉफ्ट में 4 से 5 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। वहीं एफएमसीजी सेक्टर में वरुण बेवरेजेज, इमामी, गोदरेज एग्रोवेट और ज्योति लैब में 3 से 5 परसेंट की कमजोरी देखने को मिली। एनबीएफसी में पीबी फिनटेक, पीएपसी, आईएफसीआई और क्रेडिटएक्सेस के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि रियल्टी सेक्टर के ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, फिनिक्स मिल और सोभा में बिकवाली देखने को मिली। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल की निफ्टी पर राय
wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने कहा कि बाजार में कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का सपोर्ट लेवल 23180 के स्तर पर था इंडेक्स ने ये सपोर्ट लेवल भी तोड़ दिया है। यहां पर एक सेलिंग का दौर दिख रहा है। अगर आप एडवांस डिक्लाइन रेशियो देखें तो ये दो दिनों से बहुत बिगड़ा हुआ दिख रहा है। आवरली बेसिस पर एक भी कैंडल प्रीवियस हाई के ऊपर क्लोज नहीं हुआ है। इससे पता चलता है कि अभी भी जो ट्रेंड वह निगेटिव ही चल रहा है।
यहां पर निफ्टी को अगर थोड़ी स्टैब्लिटी चाहिए तो उसे 23300 का लेवल पार करना होगा। अगर हम ऑप्शन डेटा देखें तो यहां पर 23000 पर जो पुट सेलर्स हैं वो अभी भी एक्टिव हैं। इसलिए हमारा मानना है कि शायद इंडेक्स 23000 का लेवल बचा सकता है। लेकिन अगर ये लेवल भी ब्रेक होता है बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिलेगी।
जब तक ऊपर की तरफ 23300 का लेवल ब्रेक नहीं होता तब तक इसमें सेल ऑन राईज की रणनीति अपनानी चाहिए। इसमें 2320 के टारगेट के लिए उछाल में बिकवाली की रणनीति अपना सकते हैं।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल की Bank निफ्टी पर राय
बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें आज भी सेलिंग प्रेस्सर देखने को मिल रहा है। इसमें करीब 600 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है। इसमें ऊपर की तरफ 49750 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। बैंक निफ्टी जब तक ये लेवल ऊपर की तरफ ब्रेक नहीं करता तब तक इसमें सेलिंग प्रेस्सर देखने को मिलेगा। इसमें सपोर्ट 49200 के लेवल पर नजर आ रहा है। यहां से देखना होगा कि मार्कट वापस ऊपर की ओर जाता है कि नहीं। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप पर ध्यान रखना चाहिए जहां पर आज बहुत ज्यादा पिटाई होती हुई दिखाई दी है।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल पसंदीदा स्टॉक्स
Tata Communication Future : बेचें- 1523 रुपये, टारगेट - 1410 रुपये, स्टॉपलॉस - 1570 रुपये
Welspun Corp Future : खरीदें- 784 रुपये, टारगेट - 850 रुपये, स्टॉपलॉस - 765 रुपये
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)