Q2 नतीजों के बाद Advanced Enzyme Technologies के शेयरों में जबरदस्त खरीद, कीमत 9% तक चढ़ी

Advanced Enzyme Technologies Share Price: सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 43.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 43.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
Advanced Enzyme Technologies का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

बायोटेक्नोलॉजी कंपनी एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलोजिज के शेयरों में 12 नवंबर को ​9.4 प्रतिशत की शानदार तेजी दिखी। बीएसई पर शेयर 339.10 रुपये के हाई तक गया। कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहने से शेयर में खरीद बढ़ी। एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलोजिज का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 43.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 33 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 26.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 184.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 146 करोड़ रुपये था।

कंपनी का EBITDA 42% बढ़कर 60 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 42.3 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 350 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 32.5% हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 29% था। कंपनी का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

शेयर एक साल में 18 प्रतिशत लुढ़का


Advanced Enzyme Technologies में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 43.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 18 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 430 रुपये है, जो 12 नवंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 257.85 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 351.41 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 102.42 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

भारतीय शेयर बाजारों में 12 नवंबर को तेजी है। सेंसेक्स 367.54 अंकों की बढ़त के साथ 84,238.86 पर खुला। फिर 84,516.51 के हाई तक गया। निफ्टी 139.35 अंक मजबूत होकर 25,834.30 पर खुला। इसके बाद 25,889.55 के हाई तक गया। भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का यह तीसरा दिन है।शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को सेलर रहे थे। उन्होंने शुद्ध रूप से 803.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,188.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Adani Enterprises लाएगी ₹25000 करोड़ का राइट्स इश्यू, शेयर 6% तक उछला

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।