Adani Enterprises लाएगी ₹25000 करोड़ का राइट्स इश्यू, शेयर 6% तक उछला

Adani Enterprises Share Price: अदाणी एंटरप्राइजेज में सितंबर 2025 तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 84 प्रतिशत बढ़कर 3199 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
Adani Enterprises ने राइट्स इश्यू के लिए प्राइस 1800 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में 12 नवंबर को दिन में 6 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बीएसई पर कीमत 2516 रुपये के हाई तक गई। दरअसल कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये प्रति शेयर के आंशिक रूप से पेड अप इक्विटी शेयरों के जरिए 25,000 करोड़ रुपये से अधिक के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है। कंपनी ने 11 नवंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। कहा गया कि कंपनी 24,930.30 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 13.85 करोड़ से अधिक के इक्विटी शेयर राइट्स इश्यू में जारी करेगी।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने राइट्स इश्यू के लिए प्राइस 1800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर तय की गई है। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर एक साल में 12 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं 3 महीनों में 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Q2 में Adani Enterprises मुनाफा 84 प्रतिशत बढ़ा


अदाणी एंटरप्राइजेज का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 84 प्रतिशत बढ़कर 3199 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1742 करोड़ रुपये था। एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड (जिसे पहले अदाणी विल्मर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) में 13.51 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से अदाणी एंटरप्राइजेज को 3,583 करोड़ रुपये हासिल हुए। इससे मुनाफे में बढ़ोतरी हुई। इस एकमुश्त मुनाफे के बिना एडजस्टेड मुनाफा सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 66.2 प्रतिशत घटकर 814.35 करोड़ रुपये रह गया।

अदाणी एंटरप्राइजेज में सितंबर 2025 तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,932.40 रुपये है, जो 12 नवंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,026.90 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया। जेफरीज ने इस शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 3000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

नई Tata Motors Ltd की धांसू लिस्टिंग, शेयर ने BSE पर ₹330.25 और NSE पर ₹335 पर की शुरुआत

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।