नई Tata Motors Ltd की धांसू लिस्टिंग, शेयर ने BSE पर ₹330.25 और NSE पर ₹335 पर की शुरुआत

Tata Motors Listing: टाटा मोटर्स के बोर्ड ने डीमर्जर को अगस्त 2024 में मंजूरी दी थी। कंपनी ने इस बारे में घोषणा सबसे पहले साल 2023 में की थी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के शेयरों का कारोबार अक्टूबर में ₹400 प्रति शेयर पर शुरू हुआ था। अब कमर्शियल व्हीकल बिजनेस लिस्ट हुआ है

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ।

टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद अलग हुआ कमर्शियल व्हीकल बिजनेस आज, 12 नवंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट हो गया। इस बिजनेस ने टाटा मोटर्स लिमिटेड के तौर पर कारोबार शुरू किया है। डीमर्जर के बाद पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड हो गया है। कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के तहत शेयर BSE पर 330.25 रुपये और NSE पर 335 रुपये पर लिस्ट हुआ।

नई लिस्ट हुई टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ। इसके बाद टाटा मोटर्स 2 एंटिटीज में बंट गई। इसके बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) के शेयरों का कारोबार अक्टूबर में ₹400 प्रति शेयर पर शुरू हुआ था। 11 नवंबर को शेयर BSE पर 407.50 रुपये पर बंद हुआ।

डीमर्जर से पहले लिस्टेड कंसोलिडेटेड एंटिटी टाटा मोटर्स का शेयर डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर से पहले ₹660 प्रति शेयर पर बंद हुआ था। जब पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के शेयर ₹400 के भाव पर लिस्ट हुए तो बची हुई दूसरी एंटिटी कमर्शियल व्हीकल बिजनेस की वैल्यू प्रति शेयर 260.75 रह गई।


Tata Motors शेयरहोल्डर्स के लिए क्या बदला

डीमर्जर से पहले लिस्टेड टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक लिस्टेड शेयर पर, डीमर्जर के बाद नई बनने वाली एंटिटी का इतनी ही फेस वैल्यू का एक शेयर हासिल करने का अधिकार दिया गया। इसके लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के​ लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई। टाटा मोटर्स के बोर्ड ने इस डीमर्जर को अगस्त 2024 में मंजूरी दी थी। कंपनी ने इस बारे में घोषणा सबसे पहले साल 2023 में की थी।

Vodafone Idea के शेयर में सीमित है गिरावट का जोखिम, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में किया बदलाव; शेयर में तेजी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।