Credit Cards

Aegis Logistics का स्टॉक 12% उछला, IIFL सिक्योरिटीज ने खरीद रेटिंग के साथ 28% की वृद्धि का दिया टारगेट

Aegis Logistics Share Price: एजिस लॉजिस्टिक्स शेयर लगभग 12% उछल गया। आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने इसमें 28% की वृद्धि की अनुमान जताया। IIFL Securities द्वारा कंपनी के ठोस रेवन्यू मॉडल और मजबूत मार्जिन का हवाला देते हुए 'बाय' रेटिंग शुरू करने के बाद गुरुवार, 28 मार्च को एजिस लॉजिस्टिक्स के शेयरों में लगभग 12% की बढ़ोतरी देखने को मिली

अपडेटेड Mar 29, 2024 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
Aegis Logistics का शेयर गुरूवार को सुबह 11.42 बजे BSE पर 12.32% बढ़कर 441.45 रुपये के लेवल पर कारोबार करता नजर आया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Aegis Logistics Share Price: एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) का शेयर लगभग 12% उछल गया। आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने मजबूत रेवन्यू मॉडल, मार्जिन के कारण इसमें 28% की वृद्धि की अनुमान जताया। ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) द्वारा कंपनी के ठोस रेवन्यू मॉडल और मजबूत मार्जिन का हवाला देते हुए 'बाय' रेटिंग शुरू करने के बाद गुरुवार, 28 मार्च को एजिस लॉजिस्टिक्स के शेयरों में लगभग 12% की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसकी ग्रोथ क्षमता, प्रबंधन क्षमताओं और फाइनेंशियल मेट्रिक्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने ₹500 के लक्ष्य मूल्य के साथ एजिस लॉजिस्टिक्स के स्टॉक पर 'खरीद' रेटिंग जारी की। इसका लक्ष्य मूल्य 395.45 के पिछले क्लोजिंग मूल्य से 28% अधिक है।

    आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने अपने रिसर्च नोट में कहा कि एजिस लॉजिस्टिक्स के पास मजबूत मार्जिन और अच्छे कैश फ्लो कनर्जन रेट्स के साथ एक ठोस रेवन्यू मॉडल है। इसने लगातार ऑपरेटिंग कैश फ्लो उत्पन्न किया है और आकर्षक रिटर्न रेशियो बनाए रखा है।

    साल 2014 से 2024 तक, कंपनी ने लगातार 1-6 अरब रुपये सालाना तक ऑपरेटिंग कैश फ्लो उत्पन्न किया। इसमें नियोजित पूंजी पर रिटर्न (ROCE) 13-24% के बीच रहा था।


    इसके अलावा, कंपनी ने अपने मजबूत मॉडल का प्रदर्शन करते हुए, इक्विटी को कम किए बिना अपने कारोबार में महत्वपूर्ण निवेश किया है।

    Zerodha फंड हाउस ने 1000 करोड़ का AUM पार किया, वर्तमान में ये स्कीम्स फंड हाउस के पास हैं उपलब्ध

    इसके आगे Aegis Logistics की नई क्षमताओं में निवेश जारी रखने की योजना है। जो मुख्य रूप से आंतरिक कैश फ्लो और ऋण द्वारा वित्त पोषित है। अपने आशाजनक नजरिये के बावजूद स्टॉक वर्तमान में अपने ऐतिहासिक औसत से नीचे कारोबार कर रहा है। ये लेवल इसमें खरीदारी का अवसर पेश कर रहा है।

    हालांकि, ब्रोकरेज ने कहा कि प्रोजेक्ट में देरी, बाजार में मंदी, प्रतिस्पर्धा, भू-राजनीतिक कारकों और उपभोक्ता प्राथमिकताओं में बदलाव जैसे जोखिम अभी भी हैं। इन जोखिमों पर निवेशकों को विचार करना चाहिए।

    ऐतिहासिक रूप से, स्टॉक ने अपने प्राइस - टू - अर्निंग रेशियो (P/E) के 20-45 गुना और अपने एंटरप्राइज वैल्यू-टू-EBITDA रेशियो (EV/EBITDA) के 15-25 गुना पर कारोबार किया है। वर्तमान में यह 2026 वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित आय के 19 गुना पर कारोबार कर रहा है। जो इसके सामान्य औसत से कम है। अन्य लॉजिस्टिक्स कंपनियों की तुलना में यह स्टॉक लगभग 21% के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।

    गुरूवार को सुबह 11.42 बजे बीएसई पर एजिस लॉजिस्टिक्स का शेयर 12.32% बढ़कर 441.45 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।