Aelea Commodities IPO Listing: एग्री-कमोडिटी सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी एलिया कमोडिटीज के शेयरों की आज 22 जुलाई को शेयर बाजार में धांसू एंट्री हुई। कंपनी के शेयर बीएसई पर 165 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 73.68 फीसदी अधिक है। इसका आईपीओ प्राइस 95 रुपये था। हालांकि लिस्टिंग के तुरंत बाद इसके शेयरों में थोड़ी मुनाफावसूली दिखी और इसका भाव करीब 2.40 फीसदी गिरकर 161 रुपये पर आ गया। आईपीओ निवेशक अभी भी इस शेयर में करीब 70 रुपये के मुनाफे में थे। एलिया कमोडिटीज के शेयर बीएसई एसएमई (BSE SME) रूट के जरिए आए थे।
IPO को निवेशकों से मिला था तगड़ा रिस्पांस
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का 51 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 से 16 तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 195.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 104.22 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 389.87 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 164.95 गुना भरा था। यह आईपीओ पूरी तरफ नए शेयरों का था, जिसके जरिए कंपनी ने 53.69 लाख शेयरों की बिक्री की। आईपीओ का प्राइस बैंड 91 से 95 रुपये था।
Aelea Commodities के बारे में
एलिया कमोडिटीज ने साल 2018 में अपना कारोबार शुरू किया था। यह एक एग्रीकल्चर कमोडिटी कंपनी है, जो मुख्य रूप से काजू से जुड़े एग्री प्रोडक्ट्स का व्यापर करती है। इसके अलावा कंपनी चीनी, दालें, सोयाबीन, चावल और गेहूं के आटे का भी ट्रेड करती है। कंपनी बेनिन, तंजानिया, बुर्किना फासो, सेनेगल और कोटे डी आइवर जैसे अफ्रीकी देशों से कच्चे काजू (RCN) का आयात करती है। इसके अलावा यह शुगर मिलों से निकलने वाले सब-प्रोडक्ट्स, जैसे कि खोई का भी ट्रेड करती हैं।
एलिया कमोडिटीज के क्लाइंट्स राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, मुंबई से लेकर दुबई और श्रीलंका तक में मौजूद हैं। इसकी मुख्य प्रोसेसिंग यूनिट गुजरात के सूरत में है। वहीं दूसरी यूनिट सूरत के तालुका जिले में लगाई की जा रही है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 31.2 फीसदी और रेवेन्यू 539.22 फीसदी बढ़ा था।