Credit Cards

3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में दिखा शानदार बाउंसबैक, इन शेयरों ने हिट किया 52 वीक हाई

विनोद नायर का कहना है कि आज भारतीय बाजार ग्लोबल बाजारों के कमजोर संकेतों को नकाराने में कामयाब रहा और इसका फोकस तिमाही नतीजों पर रहा

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
आज बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, फार्मा, बैंक, FMCG, पावर और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा।

आज भारतीय बाजारों ने कमजोर ग्लोबल संकेतों को नकार दिया और 3 दिनों की गिरावट से उभरते हुए हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद आज कारोबार सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार में हरे निशान में रहा औऱ कारोबारी सत्र के दूरे सत्र में खरीदारी में आई तेजी दिन के हाई के करीब बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त 57,625.91 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 17,123.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि आज भारतीय बाजार ग्लोबल बाजारों के कमजोर संकेतों को नकाराने में कामयाब रहा और इसका फोकस तिमाही नतीजों पर रहा। आईटी कंपनियों के नतीजों की शुरुआत तेजी के साथ हुई है जिसके कारण आईटी सेक्टर को लेकर बाजार में जोश बढ़ा है।


दुनिया में बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव और IMF की तरफ से ग्लोबल ग्रोथ अनुमान घटाने के बाद ग्लोबल मंदी की आशंका बढ़ गई है जिसके चलते यूरोपी बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। चीन में कड़ी होती नीतियों और मंदी के डर के बीच तेल की मांग में गिरावट आई है जिससे कच्चे तेल की मांग में कमी आई है जिसके चलते कच्चे तेल की कीमतों में दबाव बना हुआ है।

Multibagger Stocks : तीन हफ्ते में 1 लाख रुपये बना दिए 2 लाख, जानिए क्यों भाग रहा जूता बनाने वाली कंपनी का शेयर

स्टॉक और सेक्टर

Power Grid Corporation, Axis Bank, Coal India, Bajaj Auto और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि Asian Paints, Adani Enterprises, Dr Reddy's Labs, Bharti Airtel और ICICI Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहा।

अलग-अलग सेक्टर पर बात करें तो निफ्टी बैंक, FMCG, एनर्जी और पीएसयू बैंक 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं ऑटो और आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, फार्मा, बैंक, FMCG, पावर और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा।

IDFC, Manappuram Finance और City Union Bank में लॉन्ग बिल्टअप देखने को मिला जबकि Laurus Labs, Syngene International और Asian Paints में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला।

बीएसई पर आज 100 से ज्यादा शेयरों ने अपना 52 वीक हाई छुआ। इसमें Kernex Microsystems, Raymond, Omax Autos, KRBL, IDFC और IDFC First Bankजैसे शेयरों का नाम शामिल है।

इडिविजुअ स्टॉक्स पर नजर डालें तो आज HPCL, BPCL और Manappuram Finance के वॉल्यूम में 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।