Credit Cards

Multibagger Stocks : तीन हफ्ते में 1 लाख रुपये बना दिए 2 लाख, जानिए क्यों भाग रहा जूता बनाने वाली कंपनी का शेयर

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत के फुटवियर सेक्टर में खासी संभावनाएं हैं और निकट भविष्य में प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट में 10 गुनी बढ़ोतरी की जा सकती है

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 9:13 PM
Story continues below Advertisement
इंट्राडे में खादिम इंडिया (Khadim India), बाटा इंडिया (Bata India), रिलेक्सो फुटवियर (Relaxo Footwears) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयरों में भी इंट्राडे में 10 फीसदी तक की तगड़ी रैली देखने को मिली
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Footwear Shares : लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) और कैम्पस एक्टिववियर (Campus Activewear) के शेयरों के बुधवार, 12 अक्टूबर को नई ऊंचाई पर पहुंचने के साथ फुटवियर कंपनियों के शेयरों में दमदार रैली जारी रही। दरअसल फुटवियर स्टॉक्स को मजबूत बिजनेस आउटलुक के दम पर सपोर्ट मिल रहा है।

    इन दोनों स्टॉक्स के अलावा खादिम इंडिया (Khadim India), बाटा इंडिया (Bata India), रिलेक्सो फुटवियर (Relaxo Footwears) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयरों में भी इंट्राडे में 10 फीसदी तक की तगड़ी रैली देखने को मिली।

    सरकार को क्यों है इस सेक्टर पर भरोसा


    फुटवियर सेक्टर इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है। कंज्यूमर डिजाइन, आराम जैसे फीचर्स पर खासा गौर कर रहे हैं। चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा बड़ा फुटवियर बाजार है। दुनिया में फुटवियर मार्केट 224.6 अरब डॉलर का है और यह 4 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

    IDFC और IDFC First Bank एक साल के ऊंचे स्तर पर, इस कारण शेयरों में जमकर हो रही खरीदारी

    उधर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत के फुटवियर सेक्टर में खासी संभावनाएं हैं और निकट भविष्य में प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट में 10 गुनी बढ़ोतरी की जा सकती है।

    लिबर्टी शूज का शेयर तीन हफ्ते में हुआ दोगुना

    Liberty Shoes का शेयर लगभग 10 फीसदी तेजी के साथ 402.20 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में शेयर 120 फीसदी और तीन हफ्ते में 103 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है।

    24 सितंबर को कंपनी ने कहा था कि उसे रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी के कोविड से पहले के स्तर पर पहुंचने का पूरा भरोसा है। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 में 30 फीसदी की ग्रोथ का लक्ष्य है।

    Delta Share Price: रिकॉर्ड नतीजे के बावजूद बिकवाली का दबाव, 2% से अधिक टूटे भाव

    कैम्पस एक्टिववियर में 6 फीसदी तक की मजबूती

    Campus Activewear का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ इंट्राडे में 624 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। हालांकि, बाद में शेयर लाल निशान में आ गया और 0.54 फीसदी कमजोर होकर 583.25 रुपये पर बंद हुआ। आज की रैली के शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में 112 फीसदी मजबूत हो चुका है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।