Delta Share Price: शानदार तिमाही नतीजे के बावजूद कैसिनो और होटल चलाने वाली दिग्गज कंपनी डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयरों में खरीदारी का रूझान बेहतर नहीं दिख रहा है। आज 12 अक्टूबर को कारोबार की शुरुआत में इसमें मामूली तेजी आई थी लेकिन इसके बाद फिर यह 2 फीसदी फिसल गया। कंपनी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद दिख रहा है।
चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में तंपनी को 651 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कंसालिडेटेड रेवेन्यू और 125 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। हालांकि यह निवेशकों को लुभाने में नाकाम रहा। अभी इसके शेयर 215.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं और इंट्रा-डे में यह 211.45 रुपये के भाव तक फिसल गया था।
सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू
शेयर बाजारों की दी गई जानकारी के मुताबिक डेल्टा कॉर्प को जुलाई-सितंबर 2022 में अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू हासिल हुआ। कंपनी ने कोरोना से पहले के स्तर को पार कर दिया और मजबूत ग्रोथ रही। सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट तिमाही आधार पर 19.5 फीसदी बढ़कर 68.25 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 273 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आगे भी बेहतर ग्रोथ के आसार, GST से झटका नहीं
कंपनी के चेयरमैन जयदेव मोदी (Jaydev Mody) के मुताबिक घरेलू यात्राओं में बढ़ोतरी के चलते कंपनी की ग्रोथ बेहतर रही और आगे भी यह रूझान बने रहने के आसार दिख रहे हैं। निवेशकों का मानना है कि कैसिनो बिजनेस पर 28 फीसदी जीएसटी के प्रस्ताव का कंपनी के शेयरों पर असर दिख सकता है। हालांकि डेल्टा कॉर्प के मैनेजमेंट ने जून 2022 तिमाही के अर्निंग्स कॉल में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि 28 फीसदी जीएसटी प्रस्ताव का कंपनी के कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि एक जुलाई 2017 से गोवा के बाहर चल रहे कैसिनो बिजनेस से 28 फीसदी की दर से जीएसटी का भुगतान किया जा रहा है।