IDFC Share Price, IDFC First Bank Share Price: IDFC Group की दिग्गज कंपनियों आईडीएफसी (IDFC) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयरों में आज शानदार खरीदारी रही। इसके चलते बीएसई पर इंट्रा-डे में आज (12 अक्टूबर) इनके भाव पांच फीसदी से अधिक उछल गए।
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC) के भाव करीब 5 फीसदी उछलकर एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 76.35 रुपये पर पहुंच गए। वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के भी शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में 55.50 रुपये के 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।
IDFC में इस कारण दिख रही तेजी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एक अगस्त 2022 को आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (IDFC AMC) के डाइवेस्ट को मंजूरी दी जिसके बाद IDFC के शेयर पिछले तीन महीने में करीब 45 फीसदी उछल गए। इस साल अप्रैल में बंधन बैंक के पैरेंट बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स (BFHL), प्राइेट इक्विटी फर्म क्रिपकैपिटल और सिंगापुर की सोवरेन फंड GIC के कंसोर्टियम ने 4500 करोड़ रुपये में IDFC AMC के अधिग्रहण का ऐलान किया था।
IDFC, IDFC FHCL (फाइनेंसियल होल्डिंग कंपनी) और IDFC First Bank) ने अपने-अपने बैठक में 30 दिसंबर 2021 को IDFC, IDFC FHCL और IDFC First Bank के विलय को मंजूरी दी थी। इसके अलावा IDFC AMC के डाइवेस्टमेंट को भी मंजूरी दी गई थी।
IDFC First Bank में इसलिए उछाल
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की बात करें तो सितंबर 2022 तिमाही में बैंक के कस्टमर डिपॉजिट्स में सालाना 35.9 फीसदी की उछाल रही। वहीं CASO रेश्यो तिमाही आधार पर 50.04 फीसदी से सुधरकर 51.34 फीसदी पर पहुंच गया। लागत में लगातार सुधार के चलते बैंक को सपोर्ट मिल रहा है।
केयर रेटिंग्स के मुताबिक मीडियम टर्म में बैंक के मुनाफे में सुधार दिख सकता है क्योंकि बैंक ने अपना रिटेल फ्रेंचाइजी स्थापित कर लिया है और कारोबारी दक्षता में सुधार के साथ-साथ डिपॉजिट बेस में स्थिरता के दम पर मुनाफा बढ़ेगा। इन सब कारणों से इंट्रा-डे में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में खरीदारी बढ़ी हैं और आज एक साल के रिकॉर्ड स्तर 55.50 रुपये पर पहुंच गए। एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते पिछले तीन महीने में इसके भाव करीब 60 फीसदी मजबूत हुए हैं।