Get App

इतने करेक्शन के बाद थोड़ा कंसोलीडेशन संभव, काफी पिट चुके फंडामेंटली मजबूत शेयरों पर रहे नजर-वैभव सांघवी

वैभव का कहना है कि अब इतने करेक्शन के बाद लगता है कि थोड़ा कंसोलीडेशन का दौर आना चाहिए। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों पर बात करते हुए वैभव सांघवी ने कहा कि दूसरी तिमाही में निजी बैंकों के नतीजे अच्छे रहे है। इनका वैल्युएशन भी आकर्षक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 2:05 PM
इतने करेक्शन के बाद थोड़ा कंसोलीडेशन संभव, काफी पिट चुके फंडामेंटली मजबूत शेयरों पर रहे नजर-वैभव सांघवी
वैभव ने कहा कि वे अच्छे अर्निंग्स ग्रोथ वाली सरकारी कंपनियों पर फोकस करेंगे। आगे फार्मा में CDMO नई थीम है। ये थीम आगे कई साल परफॉर्म करेगी

Stock markets : मार्केट फंडामेंटल पर चर्चा करते हुए ASK Hedge Solutions के CEO वैभव सांघवी ने बताया कि मौजूदा बाजार में उनकी क्या रणनीति है। उ्न्होंने कहा की दूसरी तिमाही में नतीजों के शुरुआत के साथ ही बाजार में गिरावट की शुरुआत हुई था। इस तिमाही के कमजोर नतीजों का असर बाजार पर दिखा है। इसके अलावा चाइना ने अपनी इकोनॉमी को प्रोत्साहन देने के लिए अच्छा पैकेज घोषित किया था। इसके चलते दूसरे उभरते बाजारों पर दबाव बना। इसके अलावा अमेरिका में ट्र्ंप की जीत के बाद वहां कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की संभावना से अमेरिका की तरफ पैसे का प्रवाह बढ़ गया क्योंकि लोगों का मानना है रि US में कॉरपोरेट टैक्स घटा तो वहां वैल्युएशन सस्ता होगा।

इतने करेक्शन के बाद थोड़ा कंसोलीडेशन का दौर संभव

वैभव का कहना है कि अब इतने करेक्शन के बाद लगता है कि थोड़ा कंसोलीडेशन का दौर आना चाहिए। ऐसे में जो स्टॉक काफी पिट चुके हैं लेकिन उनकी फंडामेंटल स्टोरी ठीक है उनमें खरीदारी देखने को मिल सकती है। करेक्शन के बाद कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में खरीदारी संभव है। लेकिन हमें ये भी ध्यान रखना चाहिए बॉटम लेवल्स पर बाजार काफी वोलेटाइल रह सकता है।

बड़े निजी बैंकों पर ज्यादा भरोसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें