Stock markets : मार्केट फंडामेंटल पर चर्चा करते हुए ASK Hedge Solutions के CEO वैभव सांघवी ने बताया कि मौजूदा बाजार में उनकी क्या रणनीति है। उ्न्होंने कहा की दूसरी तिमाही में नतीजों के शुरुआत के साथ ही बाजार में गिरावट की शुरुआत हुई था। इस तिमाही के कमजोर नतीजों का असर बाजार पर दिखा है। इसके अलावा चाइना ने अपनी इकोनॉमी को प्रोत्साहन देने के लिए अच्छा पैकेज घोषित किया था। इसके चलते दूसरे उभरते बाजारों पर दबाव बना। इसके अलावा अमेरिका में ट्र्ंप की जीत के बाद वहां कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की संभावना से अमेरिका की तरफ पैसे का प्रवाह बढ़ गया क्योंकि लोगों का मानना है रि US में कॉरपोरेट टैक्स घटा तो वहां वैल्युएशन सस्ता होगा।
