Sushil Kedia’s Bold Stock Picks : बाजार के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स ( Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि अब हम 23500 के करीब आ गए है। ऐसा लग रहा कि करेक्शन के दौर का एक चरण पूरा हो गया है। आज बाजार में रिवर्सल भी देखने को मिला है। निफ्टी फ्यूचर्स के 23900 के पार करने के बाद बाजार में अच्छी तेजी संभव है। वहीं, 25200 के पार निकलने पर बाजार में न्यू हाई देखने को मिल सकता है।
लार्ज कैप शेयरों में जोरदार तेजी की एक दाम साफ पिक्चर
अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि अब रिलायंस, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, आईटीसी और कोल इंडिया लिमिटेड न्यू हाई के लिए तैयार दिख रहे हैं। एफएमसीजी में टाइटन में भी 4200 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। हिंदुस्तान लीवर और टाटा कंज्यूमर में भी अब न्यू हाई की तैयारी नजर आ रही है। फिलहाल इन लार्ज कैप शेयरों में जोरदार तेजी की एक दाम साफ पिक्चर दिख रही है।
सुशील में आगे कहा कि इंफोसिस और विप्रो जैसे बड़े आईटी शेयरों से अभी हम परहेज करेंगे। इनका करेक्शन अभी पूरा नहीं हुआ है। क्या पता ये लुढ़कते चले जाएं। सुशील ने आगे कहा कि बहुत लोगों को नाराजगी होगी लेकिन निफ्टी आईटी पर उनकी रीडिंग बहुत खराब है। निफ्टी आईटी में आगे बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। 42000 पर दिख रहा इंडेक्स अगर 32000 पर आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। आगले 2-3 महीने में निफ्टी आईटी में 25 फीसदी की करेक्शन देखने को मिल सकता है। निफ्टी आईटी के शेयरों में गिरावट आ सकती है। वहीं, इंडेक्स से बाहर के छोटे-मझोले आईटी शेयरों में तेजी आ सकती है।
छोटे बैंक शेयरों में दिखेगी जोरदार तेजी
बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि एयू बैंक में आज सबेरे की खरीदारी शुरू करने का सिगनल आ चुका है। एयू बैंक एक बार फिर से 750-800 रुपए का स्तर छू सकता है। जितने छोटे वाले बैंक है वे सभी जोर से चलेंगे। वहीं, दो बड़े बैंकों एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में थकावट दिख रही है। आगे भी इनमें कमजोरी कायम रहेगी। वहीं आरबीएल बैंक यहां से तेजी पकड़ सकता। इस स्टॉक को धीरे-धीरे इकट्ठा करें। अभी ये शेयर 160 रूपए के आसपास दिख रहा है। जिस दिन ये शेयर 200 रुपए के स्तर को पार कर लेगा उसी दिन पोजीशन को डबल करने की सलाह होगी। 2025 में आरबीएल बैंक किसी न किसी टाइम पर 380-400 रुपए पर दिखेगा। अगर आपको जल्दी पैसा दो गुना करना है तो इस शेयर पर दांव लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।