Vodafone Idea Share: सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार, 20 मई को भी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 2.5% की गिरावट देखने को मिली है। बीते दिन कंपनी के 8% गिरे थे। शेयरों में गिरावट के पीछे वजह सुप्रीम कोर्ट से कंपनी को मिला झटका था। दरअसल वोडाफोन आइडिया ने 30,000 करोड़ रुपये के समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाये से राहत के लिए एक रिट याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। बीते दिन सर्वोच्च अदालत ने उसे खारिज कर दिया। SC से इस झटके पर मार्केट ने भी रिस्पॉन्ड किया और कंपनी के शेयरों में 8% की बड़ी गिरावट को देखने को मिली। इस गिरावट के बाद कंपनी 2024 के अपने हाई 19.18 रुपये से 65% से अधिक नीचे आ गई है।