Credit Cards

दो दिन की गिरावट के बाद बाजार में आज लौट सकती है तेजी, 3 जून को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

पिछले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट आई थी। कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली के दबाव के कारण शुरुआती बढ़त साफ हो गई थी

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार को आने वाली RBI की पॉलिसी के पहले सोमवार को लगातार चौथे सत्र में बैंक निफ्टी में बढ़त देखने को मिली। इसने हायर हाई और हायर लो के साथ एक छोटी बुलिश कैंडल बनाई है,जो पॉजिटिव रुझान के साथ कंसोलीडेशन का संकेत है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 3 जून को मजबूत शुरुआत के लिए तैयार हैं। आज दो दिन की गिरावट का सिलसिला टूट सकता है। गिफ्ट निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 24,850 अंक के आसपास खुला है। यह एक अच्छा संकेत है। दोनों में इस साल अब तक 4 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई है।

पिछले कारोबारी सत्र में, भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। थोड़े समय की रिकवरी के बाद बैंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। कारोबार के अंतिम चरण में बिकवाली का दबाव दिखा था। आईटी, मेटल, फार्मा और तेल एवं गैस शेयरों में कमजोरी ने मार्केट सेंटीमेंट को प्रभावित किया था। हालांकि ब्रॉडर मार्केट ने मजबूती दिखाई थी। मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने शुरुआती गिरावट को पीछे छोड़ते हुए मजबूती से हरे निशान में क्लोजिंग की थी।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2 जून को 2,590 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,314 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी के साथ पूंजी बाजार को सपोर्ट देना जारी रखा। इस साल अब तक एफआईआई 1,24,003 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 2,80,579 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।


बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 2 जून को बढ़कर 0.82 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.77 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX कल तीन दिन की गिरावट के बाद तेजी से उछला और 6.72 प्रतिशत बढ़कर 17.16 के स्तर पर पहुंच गया। ये तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है।

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

निफ्टी 24,500 और 25,000 के बीच एक छोटे दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है। सोमवार को गैप-डाउन की शुरुआत के बावजूद, निफ्टी अपने 20-डे ईएमए से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा,जिससे निचले स्तरों पर कुछ खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, RSI का निगेटिव डाइवर्जेंसऔर मंदी का क्रॉसओवर कमजोरी का संकेत। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 23,630 पर दिख है, जहां इसका 20-डे ईएमए भी है। वहीं, इसके लिए पोजीशनल सपोर्ट 24,500-24,550 पर है। जबकि 24,860 और 25,070 पर रेजिस्टेंस दिख रहे हैं। जब तक कोई रेंज ब्रेकआउट नहीं होता है,तब तक निफ्टी थोड़े निगेटिव रुझान के साथ साइडवेज़ बना रह सकता है।

Trade setup for today : आने वाले सत्रों में निफ्टी में उतार-चढ़ाव की उम्मीद, 24900 पर नजर आ रहा रेजिस्टेंस

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च का कहना है कि शुक्रवार को आने वाली RBI की पॉलिसी के पहले सोमवार को लगातार चौथे सत्र में बैंक निफ्टी में बढ़त देखने को मिली। इसने हायर हाई और हायर लो के साथ एक छोटी बुलिश कैंडल बनाई है,जो पॉजिटिव रुझान के साथ कंसोलीडेशन का संकेत है। बैंक निफ्टी वर्तमान में पिछले 5 सप्ताह के कंसोलीडेशन रेंज के ऊपरी बैंड पर स्थित है, जो 55,800-56,000 के आसपास है। अगर बैंक निफ्टी 56,000 के ऊपर क्लोज होने में कामयाब रहता है तो आने वाले सत्रों में यह 56,700 के स्तर की ओर बढ़ता दिख सकता है। रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। किसी गिरावट में 55,000-55,200 के स्तर पर स्थित तत्काल सपोर्ट के साथ खरीद के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इंडेक्स के लिए अगला शॉर्ट टर्म सपोर्ट 54,000-53,500 पर है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।