Get App

AI stocks crash: क्रैश हो सकते हैं AI स्टॉक्स, इस दिग्गज बैंक की रिपोर्ट ने किया आगाह; जानिए क्या करें निवेशक

AI stocks crash: बैंक ऑफ इंग्लैंड की रिपोर्ट ने चेताया है कि स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आ सकती है। सबसे ज्यादा खतरा AI सेक्टर से जुड़े टेक कंपनियों के शेयरों को है। जानिए किस वजह से आ सकती है गिरावट और निवेशकों को क्या करना चाहिए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 6:20 PM
AI stocks crash: क्रैश हो सकते हैं AI स्टॉक्स, इस दिग्गज बैंक की रिपोर्ट ने किया आगाह; जानिए क्या करें निवेशक
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि फिलहाल टेक कंपनियों के शेयर बहुत ऊंची कीमतों पर ट्रेड कर रहे हैं।

AI stocks crash: वैश्विक अनिश्चितता के दौर में स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट का खतरा बढ़ गया है। यह आशंका बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) की फाइनेंशियल पॉलिसी कमेटी की 8 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में जताई गई है। इसके मुताबिक, दुनियाभर में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और बिखरी वैश्विक व्यापार व्यवस्था से बाजार में अचानक भारी गिरावट (Market Correction) का खतरा बढ़ गया है। यह खतरा खासतौर पर उन टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए ज्यादा है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence या AI) पर फोकस करती हैं।

रिपोर्ट में कहा गया, 'वैश्विक जोखिम माहौल की अनिश्चितता से यह डर बढ़ गया है कि मार्केट ने अभी तक सभी संभावित नकारात्मक नतीजों को अपनी कीमतों में शामिल नहीं किया है। अगर इनमें से कोई जोखिम सच साबित होता है, तो अचानक बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है।'

टेक कंपनियों के ऊंचे वैल्यूएशन पर चिंता

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि फिलहाल टेक कंपनियों के शेयर बहुत ऊंची कीमतों पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्लोबल इक्विटीज (Global Equities) में कुछ कंपनियों का दबदबा बढ़ गया है, जिससे पूरा बाजार उन्हीं पर निर्भर होता जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एआई से जुड़ी उम्मीदें थोड़ी भी कमजोर हुईं, तो इसका असर पूरे स्टॉक मार्केट पर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें