AI stocks crash: वैश्विक अनिश्चितता के दौर में स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट का खतरा बढ़ गया है। यह आशंका बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) की फाइनेंशियल पॉलिसी कमेटी की 8 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में जताई गई है। इसके मुताबिक, दुनियाभर में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और बिखरी वैश्विक व्यापार व्यवस्था से बाजार में अचानक भारी गिरावट (Market Correction) का खतरा बढ़ गया है। यह खतरा खासतौर पर उन टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए ज्यादा है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence या AI) पर फोकस करती हैं।