Credit Cards

Air India को कर्ज देने वाले बैंकों ने टाटा ग्रुप की Talace के सामने रखा 35,000 करोड़ रुपये के लोन का प्रस्तावः मीडिया रिपोर्ट

अक्टूबर में सरकार ने एयरइंडिया को अधिग्रहित करने के लिए टाटा संस की तरफ से लगाई गई 18000 करोड़ रुपये की बोली को स्वीकार कर लिया था।

अपडेटेड Dec 29, 2021 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर में सरकार ने एयरइंडिया को अधिग्रहित करने के लिए टाटा संस की तरफ से लगाई गई 18000 करोड़ रुपये की बोली को स्वीकार कर लिया था।

The Economic Times में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक एयर इंडिया को कर्ज देने वाले बैकों ने टाटा ग्रुप की Talace को 35,000 करोड़ रुपये का लोन देने का प्रस्ताव रखा है। बता दें कि Talace को 20 दिसंबर 2021 को कम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) से नेशनल कैरियर एयर इंडिया को अधिग्रहित करने की मंजूरी मिली है।

The Economic Times में छपी इस खबर के मुताबिक ये बैंक Talace को 4.25 फीसदी वेटेड एयरवेज यील्ड पर यह कर्ज देंगे। इस रिपोर्ट के मुताबिक Talace ने इसके पहले एयरइंडिया के वर्तमान कर्ज दाताओं से 23000 करोड़ रुपये के एक साल के जनरल पर्पज लोन के लिए बिड आमंत्रित किए थे।

कर्ज का प्रस्ताव रखने वाले इन बैंकों के एक प्रतिनिधि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक काफी उत्साहजनक रिस्पॉन्स है। प्रस्तावित लोन अनरेटेड और अनसिक्योर्ड है और इसकी ब्याज दर भी सॉवरेन दरों के बहुत करीब है। मनीकंट्रोल इस खबर की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं करता।


आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को इस Multibagger IT स्टॉक में अभी और तेजी की है उम्मीद, जानिए क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट प्राइस

बता दें कि एयरइंडिया को कर्ज देने वाले इन बैंकों में Bank of India (SBI), Bank of Baroda, Punjab National Bank और Union Bank of India के नाम शामिल हैं और इन्होंने 12,000 करोड़ रुपये से 3,000 करोड़ रुपये तक के कर्ज को मंजूर दी है।

उम्मीद है कि टाटा जनवरी महीने के पहले हफ्ते में उनके एलोकेशन के बारे में सूचित करेगी और 10 जनवरी से 15 जनवरी के बीच मंजूरी की गई लिमिट की जानकारी देगी।

बता दें कि अक्टूबर में सरकार ने एयरइंडिया को अधिग्रहित करने के लिए टाटा संस की तरफ से लगाई गई 18000 करोड़ रुपये की बोली को स्वीकार कर लिया था। इस अधिग्रहण के तहत टाटा संस एयरइंडिया के शत प्रतिशत इक्विटी शेयरों और एयर इंडिया एक्सप्रेस के 50 फीसदी इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण के लिए टाटा 2,700 करोड़ रुपये का नकद भुगतान करेगी और एयरइंडिया के 15300 करोड़ रुपये के कर्ज को टेकओवर करेगी। गौरतलब है कि 31 अगस्त 2021 तक एयर इंडिया का कुल कर्ज 61,560 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।