Zensar Technologies (Zensar) हाई टेक, मैन्यूफैक्चरिंग , रिटेल और BFSI को एप्लीकेशन और IMS सेवाएं उपलब्ध कराती है। पिछले कुछ सालों में कंपनी में काफी ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरह की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी नेट डेट फ्री है और इसका रिटर्न रेश्यों डबल डिजिट में काफी हेल्दी स्तर पर है जिसको देखते हुए ICICI Securities इस स्टॉक पर बुलिश है।
पिछले 5 साल में Zensar Tech के शेयरों में करीब 2.6 गुने की तेजी देखने को मिली है। दिसंबर 2016 में यह स्टॉक 175 रुपये के आसपास था और दिसंबर 2021 में यह 470 रुपये के आसपास दिख रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज हाउस ने इस साल करीब 115 फीसदी रिटर्न देने वाले इस स्टॉक पर Buy ऱेटिंग बनाए रखीहै।
ICICI Securities का कहना है कि अगले 12 महीने में इस स्टॉक में 565 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। ICICI Securities ने अपने नोट में कहा है कि Zensar Tech पीछे की कमियों की भरपाई कर रहा है। कंपनी के नए सीईओ ने नई रणनीति बनाई है जिसके तहत कंपनी का फोकस डिजिटल इंजीनियरिंग, डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीनरी पर होगा जिसका फायदा आगे कंपनी को मिलेगा।
इसके अलावा इस नोट में यह भी कहा गया है कि कंपनी को मिल रही नई-नई डील सालाना आधार पर रेवेन्यू में हो रही बढ़त, सेल्स और टेलेंट पर बढ़ रहे निवेश, क्षमता बढ़ाने के लिए किए जा रहे अधिग्रहण कुछ ऐसे कारण है जो आगे कंपनी के लिए शुभ साबित होगे।
Zensar Tech के अलावा अपने आईटी सेक्टर के कवरेज ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Infosys को भी जगह दी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि Infosys को बढ़ती डिजिटल डिमांड, इंडस्ट्री लीडिंग रेवेन्य़ू ग्रोथ और मजबूत कैपिटल एलोकेशन का फायदा मिलेगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंफोसिस को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 2,060 रुपये का लक्ष्य दिया है।