अच्छे ग्लोबल और सभी सेक्टरों में आई तेजी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स कल के कारोबार में सेसेंक्स- निफ्टी बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहें। बीएसई सेसेंक्स में कल 470 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 57,900 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 150 अंकों की बढ़त के साथ 17,200 के ऊपर गया।
28 दिसंबर के कारोबार में दिग्गज शेयरों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन जोरदार रहा। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि Smallcap इंडेक्स 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कल के कारोबार में Astral और PI Industries एफएंडओ सेगमेंट के पहले और तीसरे सबसे बड़े गेनर साबित हुए थे। Astral का शेयर कल 4.7 फीसदी की बढ़त के साथ 2,235.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था जबकि PI Industries3.8 फीसदी की बढ़त के साथ 3,001.50 के स्तर पर बंद हुआ था।इसके अलावा Jubilant Industries भी कल एक्शन में रहा और इसमें 643.25 रुपये के स्तर पर अपरसर्किट लगता नजर आया। इसी तरह सिएट भी 11.67 फीसदी बढ़कर 1,214.20 रुपये पर जाता नजर आया था।
आइए डालते है एक नजर कि इन शेयरों पर Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद की क्या है राय
Astral- इस स्टॉक में जल्द ही एक ब्रेकआउट के संकेत नजर आ रहे है जिसका शुरुआती टार्गेट 2,430 के पर स्थित इसका लाइफ टाइम होगा। इसके बाद 2,610 रुपये के हायर टार्गेट से भी इनकार नहीं होगा लेकिन अगर यह शेयर 2,260 रुपये के ऊपर की कोई क्लोजिंग देता है तभी इसमें नई खरीदारी की सलाह होगी। जिनके पास यह शेयर है वे इसमें 2140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक में 2,600 रुपये के स्तर के लिए बने रहें।
Ceat-इस स्टॉक में भी अब कमजोर का दौर खत्म होता नजर आ रहा है । पोजिशनल ट्रेडर्स को इसमें मल्टीमंथ टाईम होरिजोन के साथ दोहरी रणनीति अपनाने की सिफारिश होगी जिसके तहत कुछ खरीदारी वर्तमान लेवल पर करें और उसके बाद कुछ खरीदारी 1170-1150 के बीच मिलने पर किस्तों में करें। इसके लिए 1060 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए और लक्ष्य 1400 रुपये का रखें।
Jubilant Industries- पोजिशनल ट्रेडर्स को सलाह होगी कि नई खरीदारी के लिए अब इस स्टॉक में गिरावट का इंतजार करें। 600 - 550 रुपये के बीच में आने पर ही इसमें दो किस्तों में नई खरीदारी करें। इसके लिए 536 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाए। इस स्टॉक में 740 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
PI Industries- इस शेयर में भी अब तेजी के संकेत बने हुए है। जल्द ही यह हमें 3,400 रुपये के लेवल पर जाता दिख सकता है। जिनके पास यह स्टॉक है वे इसमें 2900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर बने रहें।