Get App

1400% का डिविडेंड देने जा रही यह फार्मा कंपनी, 6 नवंबर है रिकॉर्ड डेट, बांटेगी ₹350 करोड़ रुपये

Ajanta Pharma Dividends: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अजंता फार्मा ने सोमवार 28 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए एक स्पेशल रिवॉर्ड का भी ऐलान किया। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अपना पहला अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 9:14 AM
1400% का डिविडेंड देने जा रही यह फार्मा कंपनी, 6 नवंबर है रिकॉर्ड डेट, बांटेगी ₹350 करोड़ रुपये
Ajanta Pharma Dividends: डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 6 नवंबर को तय किया गया है

Ajanta Pharma Dividends: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अजंता फार्मा ने सोमवार 28 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए एक स्पेशल रिवॉर्ड का भी ऐलान किया। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अपना पहला अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। अजंता फार्मा ने अपने शेयरधारकों के लिए 1400 प्रतिशत के डिविडेंड का ऐलान किया है। यह कंपनी की ओर से घोषित किया गया, अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है।

अजंता फार्मा ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 216 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 195 करोड़ रुपये के मुनाफे से करीब 11 फीसदी अधिक है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 5 प्रतिशत बढ़कर 1,187 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,028 करोड़ रुपये थी।

Ajanta Pharma Dividends 2024

तिमाही नतीजों के साथ, अंजता फार्मा ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 1400 प्रतिशत के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने "वित्त वर्ष 2025 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड" को मंजूरी दी है। इसके अनुसार, 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 28 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी कुल 350 करोड़ रुपये डिविडेंड में बांटेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें