Ajanta Pharma Dividends: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अजंता फार्मा ने सोमवार 28 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए एक स्पेशल रिवॉर्ड का भी ऐलान किया। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अपना पहला अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। अजंता फार्मा ने अपने शेयरधारकों के लिए 1400 प्रतिशत के डिविडेंड का ऐलान किया है। यह कंपनी की ओर से घोषित किया गया, अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है।
