Get App

Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक्स से अजय देवगन का रिटर्न हुआ तीन गुना, एक साल में निवेशकों को कराई धमाकेदार कमाई

फिल्म निर्माण कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल ने हाल ही में नौ निवेशकों को 24.66 करोड़ रुपये में 9 लाख इक्विटी शेयर जारी किए थे प्रमोटर्स और गैर-प्रमोटर्स दोनों को 10 करोड़ रुपये से अधिक के लिए 15.41 लाख वारंट जारी किए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2024 पर 8:22 PM
Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक्स से अजय देवगन का रिटर्न हुआ तीन गुना, एक साल में निवेशकों को कराई धमाकेदार कमाई
एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न मुहैया करवाया है।

Panorama Studios International: शेयर बाजार में कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। इनमें कुछ स्टॉक्स ने कम समय में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है तो कुछ ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को कमाई करवाई है। इनमें एक Panorama Studios International भी शामिल है। अगर सिंघम और दृश्यम ने सिल्वर स्क्रीन से ब्लॉकबस्टर रिटर्न मिला है, तो पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल कभी भी अजय देवगन के लिए फ्लॉप शो नहीं रहा है, जिसने उनके 2.74 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट पर तीन गुना रिटर्न दिया है।

तीन गुना हुआ रिटर्न

फिल्म निर्माण कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल ने हाल ही में नौ निवेशकों को 24.66 करोड़ रुपये में 9 लाख इक्विटी शेयर जारी किए थे। प्रमोटर्स और गैर-प्रमोटर्स दोनों को 10 करोड़ रुपये से अधिक के लिए 15.41 लाख वारंट जारी किए थे। इसमें देवगन को 274 रुपये प्रत्येक की कीमत पर 1 लाख शेयर आवंटित किए गए, जिनकी कुल राशि 2.74 करोड़ रुपये थी। 4 मार्च को कारोबारी समय के अंत तक इंवेस्टमेंट तीन गुना बढ़कर 9.95 करोड़ रुपये हो गया।

स्टॉक में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें