Credit Cards

Ajmera Realty के शेयरों में 5% का उछाल, 360 करोड़ रुपये का री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिलने के बाद चढ़े शेयर

पिछले एक महीने में Ajmera Realty के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 43 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 40 फीसदी रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं,पिछले 3 सालों में इसके निवेशकों को 380 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है

अपडेटेड Oct 17, 2023 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
Ajmera Realty & Infra India के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Ajmera Realty & Infra India के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 3.27 फीसदी बढ़कर 423 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने मुंबई में एक रेसिडेंशियल री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट हासिल किया है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1502.07 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 440.05 रुपये है।

    प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल

    बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग में अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की कि उसे मुंबई के वर्सोवा में बालकृष्ण सहकारी हाउसिंग सोसाइटी के री-डेवलपमेंट के लिए डेवलपर के रूप में चुना गया है। प्रोजेक्ट का टारगेटेड बिक्री मूल्य 360 करोड़ रुपये है। कंपनी की पहल क्षेत्र के ग्रोथ को बढ़ाने और प्रॉपर्टी वैल्यू को बढ़ाने के लिए तैयार है। इस प्रोजेक्ट में मुख्य रूप से 3 बीएचके रेसिडेंशियल अपार्टमेंट शामिल हैं, जो करीब 90,700 वर्ग फुट के अनुमानित कारपेट एरिया को कवर करते हैं।


    ARIIL के डायरेक्टर धवल अजमेरा ने कहा कि पिछले दशक में एक लोकेशन के रूप में वर्सोवा की भारी मांग बढ़ी है। आगामी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को देखते हुए यह सेंटीमेंट और मजबूत होगी। यह प्रोजेक्ट निवासियों को लाइफस्टाइल अपग्रेड और नए घर खरीदारों को क्वालिटी अर्बन लाइफ प्रदान करेगी। Q2FY24 के लिए कंपनी के हालिया बिजनेस अपडेट में रियल एस्टेट फर्म ने खुलासा किया कि सितंबर तिमाही में उसकी बिक्री का मूल्य बढ़कर 252 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 166 करोड़ रुपये से अधिक है।

    कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

    पिछले एक महीने में Ajmera Realty के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 43 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 40 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह 73 फीसदी चढ़ा है। इतना ही नहीं,पिछले 3 सालों में इसके निवेशकों को 380 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।