Get App

AkzoNobel India की डील जेएसडब्ल्यू पेंट्स के लिए ऑक्सीजन साबित हो सकती है, एनालिस्ट्स की राय

इंडियन पेंट्स मार्केट में पहले से Asian Paints जैसी पुरानी कंपनियां मौजूद हैं। इधर, Grasim की Birla Opus और Pidilite की HAISHA Paints जैसी नई कंपनियां आई हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डील के बाद Dulux ब्रांड एक बार फिर से मार्केट में मजबूत बन सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 2:30 PM
AkzoNobel India की डील जेएसडब्ल्यू पेंट्स के लिए ऑक्सीजन साबित हो सकती है, एनालिस्ट्स की राय
इंडिगो पेंट्स और प्राइवेट इक्विटी फर्म Advent International के कंसोर्शियम ने भी एक्जोनोबेल में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी।

एक्जोनोबेल इंडिया की डील जेएसडब्ल्यू पेंट्स के लिए ऑक्सीजन साबित हो सकती है। यह डील करीब 9,000 करोड़ रुपये की है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप यह पैसा कई स्रोत से जुटाने की कोशिश कर रहा है। ग्रुप ग्लोबल बैंकों के साथ ही प्राइवेट क्रेडिट से भी पैसे जुटाने की कोशिश कर रहा है। मनीकंट्रोल ने पिछले हफ्ते बताया था कि ग्रुप के प्रमोटर सज्जन जिंदल समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील और जेएसडब्ल्यू पेंट्स के अपने शेयर गिरवी रखकर पैसे जुटाने की भी कोशिश कर रहे हैं।

JSW Paints पेंट्स मार्केट में जगह बनाने में नाकाम रही है 

JSW Paints इंडिया में तेजी से बढ़ते पेंट्स बाजार में पैठ बनाने में नाकाम रही है। इंडिया में डेकोरेटिव पेंट्स मार्केट 8.5 अरब डॉलर का है। हालांकि, शहरों में कंजम्प्शन सुस्त पड़ने का असर पेंट्स की सेल्स पर भी पड़ा है। एनालिस्ट्स का कहना है कि एक्जोनोबेल का Dulux ब्रांड लंबे समय से मार्केट में है। नया प्रमोटर इस ब्रांड के इस्तेमाल से दूसरी पेंट्स कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगाने की कोशिश करेगा।

पेंट्स मार्केट में पहले से कई बड़े ब्रांड्स मौजूद हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें