Allied Blenders and Distillers News: एल्कोहॉल बेवरेज कंपनी अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) ने गुड बैरल डिस्टलरी में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई थी। हालांकि अब कंपनी ने फैसला किया है, वह इसका अधिग्रहण नहीं करेगी। इस साल 2025 के पहले महीने जनवरी में कंपनी के बोर्ड ने अधिग्रहण को मंजूरी दी थी और अब कंपनी ने इस पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। इसका असर सोमवार 18 अगस्त को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो शेयरों पर दिख सकता है। फिलहाल यह ₹491.60 के भाव पर है जो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार 14 अगस्त को बीएसई पर इसका क्लोजिंग प्राइस है।