Get App

Allied Blenders का बड़ा ऐलान, इस कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना रद्द

Allied Blenders and Distillers News: घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब 13 महीने पहले लिस्ट हुई अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) ने जनवरी में ऐलान किया था कि वह एक कंपनी का अधिग्रहण करेगी। हालांकि अब इसका कहना है कि वह ऐसा नहीं करेगी। जानिए कंपनी का प्लान पहले क्या था और अब वह इससे पीछे क्यों हटी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 12:44 PM
Allied Blenders का बड़ा ऐलान, इस कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना रद्द
Allied Blenders and Distillers News: एल्कोहॉल बेवरेज कंपनी अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) ने गुड बैरल डिस्टलरी में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई थी। हालांकि अब कंपनी ने फैसला किया है, वह इसका अधिग्रहण नहीं करेगी। (File Photo- Pexels)

Allied Blenders and Distillers News: एल्कोहॉल बेवरेज कंपनी अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) ने गुड बैरल डिस्टलरी में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई थी। हालांकि अब कंपनी ने फैसला किया है, वह इसका अधिग्रहण नहीं करेगी। इस साल 2025 के पहले महीने जनवरी में कंपनी के बोर्ड ने अधिग्रहण को मंजूरी दी थी और अब कंपनी ने इस पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। इसका असर सोमवार 18 अगस्त को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो शेयरों पर दिख सकता है। फिलहाल यह ₹491.60 के भाव पर है जो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार 14 अगस्त को बीएसई पर इसका क्लोजिंग प्राइस है।

योजना पर क्यों आगे नहीं बढ़ी Allied Blenders?

अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने इस साल के पहले में 29 जनवरी को ऐलान किया था कि बोर्ड ने गुड बैरल डिस्टलरी के अधिग्रहण को को मंजूरी दे दी है। बोर्ड से कंपनी को पूरा पेड-अप शेयर कैपिटल खरीदने के विकल्प के साथ अधिग्रहण की मंजूरी मिली थी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक अब कंपनी का कहना है कि जब इस पर काम आगे बढ़ाया गया तो कुछ कॉमर्शियल बातें सामने आईं जिस पर फिर चर्चा की जरूरत पड़ी। हालांकि सभी कोशिशों के बावजूद दोनों कंपनियों के बीच सहमति नहीं बन पाई तो बोर्ड ने इस अधिग्रहण पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। कंपनी का कहना है कि इस फैसले से कंपनी पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि बातचीत अभी शुरुआती अवस्था में ही थी।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें