Get App

Amara Raja Energy Stocks: बीते एक साल में 30% टूटा स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

Amara Raja Energy अपने कैश रिच बिजनेस के दम पर लिथियम और एनर्जी स्टोरेज प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश कर रही है। अभी कंपनी के रेवेन्यू में Lead-acid बिजनेस की 95 फीसदी हिस्सेदारी है। इस बिजनेस का वॉल्यूम अच्छा बना हुआ है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 5:44 PM
Amara Raja Energy Stocks: बीते एक साल में 30% टूटा स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?
अमारा राजा ने वित्त वर्ष 2024-25 में 1,200 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च किया।

अमारा राजा का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2024-25 में मिलाजुला रहा। साल दर साल आधार पर रेवेन्यू 9.7 फीसदी बढ़ा। लेकिन, एबिड्टा 2.5 फीसदी घटा। मार्जिन भी साल दर साल आधार पर 158 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 12.6 फीसदी पर आ गया। अगर चौथी तिमाही की बात की जाए तो इस दौरान मार्जिन साल दर साल आधार पर 297 बेसिस प्वाइंटस घटकर 11.1 फीसदी पर आ गया। मैटेरियल कॉस्ट बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ। पावर कॉस्ट में उतारचढ़ाव का असर भी मार्जिन पर पड़ा।

इंडस्ट्रियल बैट्री का वॉल्यूम घटा

Amara Raja Energy अपने कैश रिच बिजनेस के दम पर लिथियम और एनर्जी स्टोरेज प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश कर रही है। अभी कंपनी के रेवेन्यू में Lead-acid बिजनेस की 95 फीसदी हिस्सेदारी है। इस बिजनेस का वॉल्यूम अच्छा बना हुआ है। चौथी तिमाही में 4W OEM वॉल्यूम साल दर साल आधार पर 15 फीसदी बढ़ा। 2W बैटरीज का वॉल्यूम 13 फीसदी बढ़ा। इनवर्टर बैट्रीज का वॉल्यूम 17 फीसदी बढ़ा। हालांकि, इंडस्ट्रियल बैट्रीज के वॉल्यूम में कमी देखने को मिली, जिसकी वजह टेलीकॉम बैट्री वॉल्यूम में साल दर साल आधार पर 15 फीसदी गिरावट रही।

कंपनी ने फिर से 14 फीसदी मार्जिन पर बढ़ाया फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें