Credit Cards

Amber Enterprises अपने इलेक्ट्रॉनिक डिविजन को अलग से करा सकती है लिस्ट - सूत्र

Amber Enterprises अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवीज को डीमर्ज कर सकती है। सूत्रों से ये पता चल रहा है। कंपनी इस डीमर्ज के बाद आईपीओ भी ला सकती है। इस आईपीओ के लिए बैंकर्स की नियु्क्ति भी की जा चुकी है। ये भी सूत्रों से पता चला है। वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी के कुल आय में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी इसके इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन से प्राप्त हुई थी

अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
Amber Enterprises का स्टॉक आज दोपहर 12.40 बजे 7.78 प्रतिशत बढ़कर 7445 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

Amber Enterprises Share Price:  कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी अंबर एंटरप्राइजेज अपने इलेक्ट्रॉनिक डिविजन को अलग लिस्ट करा सकती है। सूत्रों के मुताबिक अंबर एंटरप्राइजेज का डीमर्जर हो सकता है। कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक डिविजन के डीमर्जर की योजना है। डीमर्जर के बाद इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस का IPO संभव है। सूत्रों के मुताबिक डीमर्जर, IPO के लिए बैंकर्स की नियु्क्ति हुई है। FY24 आय में इलेक्ट्रॉनिक डिविजन का 20% हिस्सा नजर आया है। ये खबर हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की है। हालांकि अभी इस खबर पर कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

इस खबर पर ज्यादा जानकारी बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ के सुदर्शन ने कहा कि सोर्सेज से ये पता चल रहा है कि अंबर एंटरप्राइजेज अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवीज को डीमर्ज कर सकता है। कंपनी इस डीमर्ज के बाद आईपीओ भी ला सकती है। इस आईपीओ के लिए बैंकर्स की नियु्क्ति भी की जा चुकी है। ये भी सूत्रों से पता चला है।

दिसंबर के लास्ट वीक में अक्सर आती है Santa Rally, लेकिन ये शुद्ध रूप से है शॉर्ट कवरिंग रैली - एक्सपर्ट


सुदर्शन ने आगे कहा कि पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी के कुल आय में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी इसके इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन से प्राप्त हुई थी। वहीं FY25 की दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन से 30 प्रतिशत आय हुई थी। इसको अगर FY24 की दूसरी तिमाही से तुलना करें तो FY25 की दूसरी तिमाही में आय करीब दोगुना हो गई थी।

सुदर्शन ने कहा कि स्टॉक की तुलना करें तो FY24 में अंबर का स्टॉक लगभग दोगुना हो गया है। वहीं डिक्सन का स्टॉक FY24 में करीब दो सौ प्रतिशत बढ़ा है। इस बारे में अंबर एंटरप्राइजेज को मेल किया गया है लेकिन उनकी तरफ अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

आज दोपहर 12.40 बजे अंबर एंटरप्राइजेज का स्टॉक 7.78 प्रतिशत बढ़कर 7445 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 7498.70 रुपये पर नजर आया। जबकि न्यूनतम स्तर 2992.50 रुपये रहा है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।