Get App

मंगलवार 19 नवंबर को ये 6 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Ambuja Cements पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए Ambuja Cements के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 560 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 549 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 546 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 7:33 PM
मंगलवार 19 नवंबर को ये 6 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई
Berger Paints पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने STBT कॉल देते हुए कहा कि इसमें 465 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: सोमवार 18 नवंबर को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली नजर आई। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी गिरावट दिखी। IT इंडेक्स 2% से ज्यादा की गिरावट नजर आई। लेकिन ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। वहीं मेटल इंडेक्स में 2% से ज्यादा की तेजी दिखी। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोमवार को इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Ambuja Cements

प्रकाश गाबा ने कल कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए अंबुजा सीमेंट्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 549 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 560 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 546 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का STBT कॉल - GAIL

अमित सेठ ने कल को को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए गेल में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 185 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 180 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 188 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें