कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में कमजोरी नजर आई। बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर बंद हुए। बाजार में आज गैस शेयरों में कमजोरी नजर आई। इसमें आईजीएल, महानगर गैस और गुजरात गैस में 6 से 18 परसेंट की गिरावट दिखी। इसके साथ ही आईटी शेयरों में मंदी देखने को मिली। इसमें टीसीएस, इंफोसिस, और विप्रो के स्टॉक्स में 2 से 3 परसेंट की कमजोरी देखने को मिली। दूसरी तरफ मेटल शेयरों की चमक आज बढ़ी हुई दिखी। इसमें हिंडाल्को, वेदांता और टाटा स्टील में 3 से 5 परसेंट की तेजी नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंफो एज, चोला इनवेस्ट, सिप्ला और पॉपुलर व्हीकल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Info Edge
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि इन्फो एज के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 7500 के स्ट्राइक वाली पुट 115 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 170 से 220 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 70 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से चोला इनवेस्ट के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1280 से 1310 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1220 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1245 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Cipla
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में सिप्ला पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1468 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1501 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1410 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Popular Vehicles
SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज पॉपुलर व्हीकल्स के स्टॉक में 157 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 280-300 रुपये के अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)