Ambuja Cements Q2 Results: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को सितंबर तिमाही में करारा झटका और आज कारोबारी नतीजे आने पर इसका खुलासा हुआ। सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 456 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके मुनाफे को कारोबार को सीमेंट की कमजोर कीमतें और मांग में सुस्ती के चलते झटका लगा। हालांकि शेयरों पर इसका असर नहीं दिख रहा है और BSE पर यह 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 569.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.21 फीसदी उछलकर 582.20 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
Ambuja Cements Q2 Results: खास बातें
सीमेंट की कमजोर कीमतें और मांग में सुस्ती के चलते सितंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 456 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 1 फीसदी से थोड़ी अधिक की तेजी के साथ 7,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं मार्केट का अनुमान था कि सितंबर तिमाही में इसे 510 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 7,171 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका EBITDA भी 15 फीसदी गिरकर 1,111 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि ऑपरेटिंग कॉस्ट प्रति टन 4 फीसदी गिरकर 4,497 रुपये पर आ गया। सेल्स वॉल्यूम (क्लिंकर और सीमेंट) सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 1.42 करोड़ टन पर पहुंच गया जो पांच साल में सबसे अधिक है।
अधिग्रहणों से पड़ा अंबुजा सीमेंट्स के नतीजे पर असर
अंबुजा सीमेंट्स के नतीजों पर कुछ अधिग्रहणों का असर पड़ा। इन अधिग्रहणों के चलते पहले के नतीजे से इसकी कायदे से तुलना नहीं की जा सकती है। अंबुजा की सब्सिडियरी एसीसी ने जनवरी 2024 में एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सब्सिडियरी एशियन फाइन सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड में बाकी 55 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली। इस बाद एसीसी ने मार्च में पहले खरीदी हुई 45 फीसदी हिस्सेदारी को मिलाकर इसे एक्सेप्शनल आइटम के तहत गेन के तौर पर दिखाया। इसके अलावा अंबुजा ने दिसंबर 2023 में संघी इंडस्ट्रीज में मेजॉरिटी हिससेदारी खरीदी थी।