Inox Wind Shares: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, शानदार नतीजे पर 7% उछल गए शेयर

Inox Wind Shares: पिछले साल की सितंबर तिमाही से उबरते हुए इस साल की सितंबर तिमाही में आईनॉक्स विंड ने शानदार मुनाफा हासिल किया तो इसके शेयरों की पूछ बढ़ गई। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए। इंट्रा-डे में यह करीब 7 फीसदी उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। हालांकि अब भी यह भी मजबूत स्थिति में है

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
Inox Wind को सितंबर तिमाही में 90.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 26.84 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

Inox Wind Shares: पिछले साल की सितंबर तिमाही से उबरते हुए इस साल की सितंबर तिमाही में आईनॉक्स विंड ने शानदार मुनाफा हासिल किया तो इसके शेयरों की पूछ बढ़ गई। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए। इंट्रा-डे में यह करीब 7 फीसदी उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। हालांकि अब भी यह भी मजबूत स्थिति में है और BSE पर यह 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 213.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.90 फीसदी उछलकर 217.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

Inox Wind के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही

हायर इनकम के दम पर आईनॉक्स विंड को सितंबर तिमाही में 90.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 26.84 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम 384.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 741.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि खर्च भी 412.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 647.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने एक और बयान में कहा कि इसका ऑर्डर बुक 3.3 गीगावॉट का हो गया है जिसमें से 1.2 गीगावॉट के ऑर्डर तो सितंबर 2024 छमाही में मिले हैं।


आईनॉक्स गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (InoxGFL) ग्रुप के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर देवांश जैन का कहना है कि सितंबर छमाही में ऑपरेशनल कैश फ्लो पॉजिटिव रहा और आगे इसमें और ग्रोथ होगी। आईनॉक्स विंड के सीईओ कैलाश ताराचंदानी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही भी शानदार रहेगी। कैलाश ने कहा कि कंपनी का ऑर्डरबुक रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया और इसमें बढ़ोतरी होनी है क्योंकि कुछ नए-पुराने ग्राहकों से बातचीत चल रही है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

आईनॉक्स विंड के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 27 अक्टूबर 2023 को यह 50.14 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह करीब करीब 423 फीसदी उछलकर पिछले महीने 23 सितंबर 2024 को 262.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 18 फीसदी डाउनसाइड है।

IndusInd Bank Shares: 19% टूटने के बाद बिकवाली के दबाव से उबर गया शेयर? ब्रोकरेज का ये है रुझान

Sky Gold Shares: एक बार फिर बोनस इश्यू का ऐलान, बिकवाली के दबाव में 5% टूट गए शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।