Sky Gold Shares: गोल्ड ज्वैलरी और घड़ियां बेचने वाली दिग्गज कंपनी स्काई गोल्ड ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है और एक ही साल में इसने निवेश पांच गुना से अधिक बढ़ा दिया। हालांकि अभ कंपनी निवेशकों को एक शेयर के बदले में 9 शेयर देने वाली है तो शेयरों को इसका करारा झटका लग गया। फिलहाल BSE पर यह 3.04 फीसदी की गिरावट के साथ 3330.00 रुपये के भाव पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 4.99 फीसदी फिसलकर 3263.00 रुपये के भाव तक टूट गया था। इसके शेयर लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के चौथे स्टेज में हैं यानी कि इसके शेयरों के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है।
पहली बार बोनस शेयर नहीं बांट रही Sky Gold
स्काई गोल्ड एक के बदले 9 शेयर बांटने वाली है। कंपनी ने 26 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी। हालांकि अभी इसका रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं हुआ है। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इससे पहले वर्ष 2022 में कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में शेयर बांटा था यानी कि हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया दया था।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
स्काई गोल्ड के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 27 अक्टूबर 2023 को यह 680.35 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक साल में यह करीब 442 फीसदी उछलकर 25 अक्टूबर 2024 को 3687.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी कि एक ही साल में इसने निवेशकों के पैसों का पांच गुना से अधिक बढ़ा दिया। मुनाफावसूली के चलते फिलहाल इस हाई से यह करीब 10 फीसदी डाउनसाइड है। इस साल यह करीब 226 फीसदी मजबूत हुआ है।