Top 4 Intraday Stocks: बाजार में आज रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब डेढ़ सौ प्वाइंट सुधरकर 24700 के पार निकलता हुआ दिखाई दिया। बैंक निफ्टी 28 सत्रों के बाद नए शिखर पर पहुंचा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने कॉनकॉर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने कमिंस इंडिया पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा सोमिल मेहता ने चार्ट के चमत्कार के लिए आरवीएनएल पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने प्राज इंडस्ट्रीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
