हांगकांग की फिनटेक कंपनी AMTD Digital के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। वह भी सिर्फ दो हफ्ते में। कंपनी ने आईपीओ में 7.80 डॉलर पर इनवेस्टर्स को शेयर एलॉट किए थे। यह शेयर करीब 27% प्रीमियम के साथ 15 जुलाई को लिस्ट हुआ था। इसकी ट्रेडिंग न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में होती है। वहां मंगलवार को इसका भाव 2,521 डॉलर पहुंच गया। यह सिर्फ दो हफ्ते में 32,229 फीसदी रिटर्न है।
कंपनी ने आईपीओ के जरिए 12.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इस हफ्ते की शुरुआत में AMTD Digital ने आईपीओ की कामयाबी के लिए इनवेस्टर्स का शुक्रिया अदा किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कंपनी के अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयरों में आई तेजी की वजह इसका लो फ्लोट है। लो फ्लोट का मतलब ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध मार्केट में उपलब्ध शेयरों की संख्या से है। इसका शेयर फ्लोट सिर्फ 1.9 करोड़ है।
लो शेयर फ्लोट वाली कंपनियों के शेयरों की कीमतें मांग बढ़ने पर अचानक उछल जाती हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि AMTD Digital ने एक मेटावर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिसका नाम स्पाइडरनेट है। यह फिनेटक कंपनियों को सेवाएं देता है। कंपनी का बिजनेस आउटलुक पॉजिटिव है, जिससे इसके शेयरों की मांग बढ़ी है।
पिछले दो हफ्ते में आए जबर्दस्त उछाल से मंगलवार को AMTD Digital का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 400 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इससे मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में यह वॉलमार्ट, डिज्नी और मैक्डॉनल्ड्स जैसी दिग्गज कंपनियों से आगे निकल गई। यह दुनिया की 14वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कंपनी के शेयर में इतनी ज्यादा तेजी को देखते हुए इनवेस्टर्स को इससे दूर रहना चाहिए। लो फ्लोट के बावजूद उन्हें इस शेयर की कीमत में बुलबुला बनने का संदेह है। उनका कहना है कि यह बुलबुला कभी भी फट सकता है। ऐसा होने पर इनवेस्टर्स को भारी लॉस होता है। यह कंपनी चाइनीज फाइनेंशियल कपनी AMTD Idea Group की सब्सिडियरी है।