Credit Cards

एक एक्सपर्ट ने 1 दिन में कमाया 5% का रिटर्न, जानिये आज किन स्टॉक्स पर उन्होंने खेला दांव

खिलाड़ी नंबर 1 में पहले दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 4.7% का रिटर्न दिया जबकि AMOL ATHAWALE के सुझाये स्टॉक्स ने 0.04% का रिटर्न दिया। इसके साथ ही पहले दिन की समाप्ति पर MEHUL KOTHARI के सुझाये स्टॉक्स ने 1.7% का रिटर्न दिया। आज प्रशांत सावंत ने जेबीएम ऑटो के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी

अपडेटेड Dec 20, 2022 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
कोटक सिक्योरिटी के अमोल अठावले ने L&T Tech Services में 3995 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3675 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की राय दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में हफ्ते के दूसरे दिन Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, कोटक सिक्योरिटी के अमोल अठावले और आनंद राठी के मेहुल कोठारी के बीच मुकाबला हो रहा है। ये मुकाबला पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच हो रहा है। इसमें पहले दिन प्रशांत सावंत का टॉप ट्रेड HUDCO रहा जिसने 2.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया। जबकि अमोल अठावले का पहले दिन का टॉप ट्रेड KRBLरहा जिसने 1.7 प्रतिशत का रिटर्न दिया। वहीं मेहुल कोठारी का पहले दिन का टॉप ट्रेड PB Fintech रहा इस स्टॉक में पहले दिन ही उन्होंने 2 प्रतिशत का रिटर्न कमाया। पर खरीदारी करने की राय देते हुए कहा कि इसमें 450 रुपये के स्तर देखने को मिलेंगे।

    KHILADI DAY- 1 RETURN

    पहले दिन की समाप्ति पर PRASHANT SAWANT के सुझाये स्टॉक्स ने 4.7% का रिटर्न दिया

    पहले दिन की समाप्ति पर AMOL ATHAWALE के सुझाये स्टॉक्स ने 0.04% का रिटर्न दिया


    पहले दिन की समाप्ति पर MEHUL KOTHARI के सुझाये स्टॉक्स ने 1.7% का रिटर्न दिया

    एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला स्टॉकः BUY JBM Auto

    प्रशांत ने कहा कि इसमें 472 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 455 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    कोटक सिक्योरिटी के अमोल अठावले का कमाईवाला शेयरः SELL L&T Tech Services

    अमोल ने इस स्टॉक में 3930 के स्तर पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3995 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3675 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कमाईवाला स्टॉकः BUY MTAR Technology

    मेहुल ने कहा कि इस स्टॉक में 1640 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1750 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 1600 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    मुनाफे का चौका लगाने वाले स्टॉक्स : बंधन बैंक, एशियन पेंट्स, जेके पेपर, एनआरबी बियरिंग्स में होगी तगड़ी कमाई

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।