सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में हफ्ते के दूसरे दिन Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, कोटक सिक्योरिटी के अमोल अठावले और आनंद राठी के मेहुल कोठारी के बीच मुकाबला हो रहा है। ये मुकाबला पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच हो रहा है। इसमें पहले दिन प्रशांत सावंत का टॉप ट्रेड HUDCO रहा जिसने 2.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया। जबकि अमोल अठावले का पहले दिन का टॉप ट्रेड KRBLरहा जिसने 1.7 प्रतिशत का रिटर्न दिया। वहीं मेहुल कोठारी का पहले दिन का टॉप ट्रेड PB Fintech रहा इस स्टॉक में पहले दिन ही उन्होंने 2 प्रतिशत का रिटर्न कमाया। पर खरीदारी करने की राय देते हुए कहा कि इसमें 450 रुपये के स्तर देखने को मिलेंगे।
पहले दिन की समाप्ति पर PRASHANT SAWANT के सुझाये स्टॉक्स ने 4.7% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर MEHUL KOTHARI के सुझाये स्टॉक्स ने 1.7% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला स्टॉकः BUY JBM Auto
प्रशांत ने कहा कि इसमें 472 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 455 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
कोटक सिक्योरिटी के अमोल अठावले का कमाईवाला शेयरः SELL L&T Tech Services
अमोल ने इस स्टॉक में 3930 के स्तर पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3995 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3675 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कमाईवाला स्टॉकः BUY MTAR Technology
मेहुल ने कहा कि इस स्टॉक में 1640 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1750 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 1600 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।