Credit Cards

मुनाफे का सौदा: बंधन बैंक, एशियन पेंट्स, जेके पेपर, NRB Bearings में होगी तगड़ी कमाई, जानें किस लेवल पर करें खरीदारी

Bandhan Bank पर सस्ता ऑप्शन बताते हुए शुभम अग्रवाल ने पुट ऑप्शन खरीदने की सलाह दी। उन्होंने इसकी दिसंबर के एक्सपायरी वाली 240 के स्ट्राइक वाली पुट 4.55 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने को कहा। इसमें 7 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। लेकिन उन्होंने 2.75 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी है

अपडेटेड Dec 20, 2022 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
NRB Bearings आज का मिडकैप फंडा स्टॉक है जिसमें नरेंद्र सोलंकी ने खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें 190 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ग्लोबल मंदी का डर सुबह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। सुबह के सौदों में बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सुबह के शुरुआती सौदों में निफ्टी के लूजर्स हिंडाल्को, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स शामिल रहे। हिंडाल्कों में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। जबकि आयशर मोटर और टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की कमजोरी नजर आई। ऐसे बाजार में भी कमाई के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने चार ट्रेड सुझाये। इसमें निवेशकों के लिए शुभम अग्रवाल द्वारा एक सस्ता ऑप्शन, राजेश पालवीय द्वारा एक एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉक सुझाया गया। इसके अलावा चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला स्टॉक कविता जैन ने सुझाया और नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप फंडा स्टॉक सुझाया।

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bandhan Bank

    शुभम अग्रवाल आज इस प्राइवेट सेक्टर बैंक का स्टॉक चुना। उन्होंने बंधन बैंक में सस्ता ऑप्शन दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी दिसंबर के एक्सपायरी वाली 240 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 4.55 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 7 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2.75 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Asian Paints Future


    राजेश पालवीय ने एफ एंड ओ सेक्टर से एशियन पेंट्स पर आज दांव लगाने को कहा। उन्होंने इसमें फ्यूचर में खरीदारी करने से कमाई होगी। राजेश ने कहा कि एशियन पेंट्स का स्टॉक फ्यूचर में 3033 रुपये के आस-पास के लेवल पर खरीदें। इसमें फ्यूचर में 2975 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3070 रुपये पर लगाना चाहिए।

    रिलायंस, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील पर जानिये क्या है ब्रोकरेज फर्मों की निवेश राय

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला स्टॉकः JK Paper

    कविता जैन ने कहा कि आज उन्हें इस पेपर कंपनी का चार्ट अच्छा लग रहा है। जेके पेपर का पैटर्न अच्छा दिखाई दे रहा है। इसमें 438 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 444 से 450 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इस स्टॉक पर 428 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः NRB Bearings

    नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से ऑटो एंसिलरी सेक्टर का एक स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि एनआरबी बियरिंग्स के स्टॉक में दांव खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 157 के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें आनेवाले दिनों में 190 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।